|
बाढ़ और भूस्खलन में 23 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि असम और अरुणाचल प्रदेश में सैकड़ों घर बाढ़ और भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हो गए है और हज़ारों लोग बेघर हो गए है. रविवार को मिली ख़बर के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी इटानगर में हुए भूस्खलन में 14 लोग मारे गए थे. मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य हैं. हाल के दिनों में मानसून आने बाद इन राज्यों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. सेवाएँ बाधित ख़बर है कि पूर्वोत्तर राज्य की मुख्य नदी ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियाँ कई जगहों पर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. शनिवार सुबह इटानगर में एक झोपड़ी के ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. पड़ोसियों ने क्षतिग्रस्त झोपड़ी से मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला. रविवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खाँडू ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए 25 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इन राज्यों में कई जगह बिजली और टेलीफ़ोन सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अरुणाचल में भूस्खलन से 14 मारे गए15 जून, 2008 | भारत और पड़ोस चट्टान खिसकने से भारी तबाही15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मानसून की दस्तक, पुराना रिकॉर्ड टूटा15 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार में बाढ़ से लोग बेहाल02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में खाद्यान्न संकट'18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में भूस्खलन से 79 मरे11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'क़िस्मत में यही लिखा है...'06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||