BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जून, 2008 को 13:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानसून की दस्तक, पुराना रिकॉर्ड टूटा
कश्मीर में हुई बारिश (फ़ाइल फ़ोटो)
जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश होने का समाचार है

राजधानी दिल्ली के निवासियों को रविवार सुबह एक ख़ुशनुमा सुबह का अहसास हुआ. मानसून ने पिछले 108 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए अनुमानित समय से एक पखवाड़े पहले ही राजधानी में दस्तक दे दी.

रविवार सुबह राजधानी में मूसलाधार बरसात हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव ने इसे मानसूनी बारिश बताया.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे के बीच 15.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मानसून का रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में मानसून के आने का आनुमानित समय 29 जून है, लेकिन इस बार मानसून ने एक पखवाड़े पहले दस्तक देकर पिछले एक सौ आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले इस बात की भविष्यवाणी की थी कि इस बार दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून अनुमानित समय से पहले आ सकता है.

वार्षिक बरसात की व्यवस्था दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर अनुमानित समय के पाँच दिन पहले 10 मई को ही बन गई थी, मानसून ने 31 मई को केरल में दस्तक भी दे दी थी.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में पहुँच गया है.

कश्मीर में भी बारिश

उधर समाचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार जम्मू और कश्मीर में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से ग्रामीण इलाकों में कई जगह बाढ़ आ गई और भूस्खलन की घटनाएँ हुई हैं.

भारी बरसात के कारण इन इलाकों में जनजीवन अस्यव्यस्त हो गया है. बारिश से रोड और हवाई यातायत पर भी प्रभाव पड़ा है. इससे अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुक़सान का समाचार नहीं मिला है.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस वर्ष अब तक 36 में से 30 मौसम उप मंडलों में सामान्य या उससे अधिक बरसात हुई है.

पिछले वर्ष देश के 36 मौसम उप मंडलों में से केवल 13 में ही 11 जून तक अच्छी बरसात हुई थी.

सूखे के हालातबिन मानसून, सब सून
मानसून में देरी और पानी की आस जोहते किसान. पढ़िए एक विवेचना.
केरल में मानसूनकेरल पहुँचा मानसून
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून शनिवार को केरल के तट तक पहुँच गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें
10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में भूस्खलन से 79 मरे
11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई में बारिश थमने से राहत
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मानसून ने दी केरल में दस्तक
31 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई, बारिश और अमरीका...
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>