BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मई, 2008 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानसून ने दी केरल में दस्तक
केरल में मानसून
अगले तीन-चार दिनों में दूसरे दक्षिणी राज्यों में भी मानसून के पहुँच जाने की संभावना है
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को केरल के तट तक पहुँच गया है.

मानसून केरल के तट पर आमतौर पर पहली जून को पहुँचता है लेकिन इस बार यह एक दिन पहले पहुँच गया है.

हालांकि मौसम की भविष्यवाणी करते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार 29 मई को मानसून के पहुँच जाने का अनुमान लगाया था.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग के प्रवक्ता बीपी यादव ने दिल्ली में जानकारी दी है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं.

फ़िलहाल मानसून केरल के बड़े हिस्से में और पूर्वी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों तक पहुँचा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार बीपी यादव का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में मानसून के केरल के बचे हुए हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के कई और हिस्सों तक पहुंच जाने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि चार जून के बाद मानसून के रफ़्तार में कुछ कमी आने के आसार हैं लेकिन यह रफ़्तार तीन-चार दिनों के बाद ठीक हो जाएगी.

उधर गुजरात में मौसम विभाग वहाँ 15 जून तक मानसून पहुँच जाने का अनुमान लगा रहा है.

अप्रैल में जारी पूर्वानुमान में मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि इस साल अच्छे मानसून की संभावना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई में बारिश थमने से राहत
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में भारी बारिश से 21 की मौत
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में मानसून और बाढ़ का प्रकोप
17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
चिंतित कर रही है मानसून की गति
18 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>