BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 जून, 2007 को 14:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त
मुंबई की बाढ़
दो साल पहले आई बाढ़ अभी भी डराती है मुंबई को
मुंबई में शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन स्तव्यस्त हो गया है.

शहर के कई निचले इलाक़ों में पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है.

पीटीआई के मुताबिक एयर ट्रेफ़िक कंट्रोल ने शनिवार सुबह उड़ाने स्थगित कर दी हैं. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद कुछ विमानों को उड़ान भरने की इजाज़त दी गई.

मुंबई में मौसम विभाग के उप महानिदेशक डॉक्टर सीवीवी भद्रम ने बीबीसी से बातचीत में बताया, " हमने चेतावनी दे रखी है, ख़ासकर कोकण क्षेत्र में जिसमें मुंबई भी शामिल है. भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है."

यातायात ठप्प

मौसम विभाग का कहना है कि रात से अब तक 108 मिलीमीटर के क़रीब बारिश हो चुकी है.

ख़बरें हैं कि बांद्रा, मटूंगा और लोवर परेल के इलाक़े में पानी भरा गया है.

सेंट्रल लाइन की ट्रेनें अनिश्चितकाल विलंब से चल रही हैं और हार्बर लाइन की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि पटरियाँ पानी में डूब गई हैं.

काम पर जाने के लिए निकले लोग जगह-जगह फँसे हुए हैं.

मानसून आने के बाद से यह दूसरी बार है जब बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वर्ष 2005 में आई बाढ़ के बाद मुंबई में मानसून की ज़ोरदार बारिश लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएँ भर देती है.

मुंबई में मौसम विभाग के उप महानिदेशक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बना हुआ था और वो उड़ीसा को पार कर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में केंद्रीत है जिसका असर मुंबई पर पड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सहायता के लिए तरस रहे हैं लोग
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में तूफ़ान ने मचाई तबाही
24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>