|
अरुणाचल में भूस्खलन से 14 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरुणाचल प्रदेश में चल रही भारी बारिश के कारण राजधानी इटानगर में हुई भूस्खलन की घटनाओं में 14 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं. मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य हैं. भूस्लखन की कुछ और घटनाएँ प्रदेश की पुरानी राजधानी नेहरलुगन इलाक़े में हुईं हैं. लगातार बरसात के कारण राज्य में बहती नदियों में बाढ़ आ गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार सुबह इटानगर में ही एक झोपड़ी के ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पड़ोसियों ने क्षतिग्रस्त झोपड़ी से मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खाँडू ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए 25 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा राज्य के गृहमंत्री के साथ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद की है. राज्यपाल ने दिए निर्देश प्रदेश के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) जेजे सिंह ने इटानगर के उपायुक्त को प्रभावित इलाक़ो में राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे राजधानी में मास्टर-प्लान को अनदेखा कर निर्माण कार्य न करें. राज्यापाल जेजे सिंह ने कहा, "ये लोग बरसात के कारण नहीं मारे गए बल्कि बिना सोचे-समझे किए गए निर्माण के कारण मारे गए हैं. ये निर्माण करते समय किसी भी तरह के सुरक्षा के मानकों का ध्यान नहीं रखा गया और कई लोगों की जान चली गई." उन्होंने सरकार से इसके लिए एक कार्य-योजना बनाने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि भारी बरसात के कारण बारापानी नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे उसके किनारे पर बने कई घर ढह गए हैं. डिकराँग नदी भी इस समय ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में कई जगह बिजली और टेलीफ़ोन सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूस्खलन से 16 लोगों की मौत21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:मरने वालों की संख्या 118 हुई13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस यमुनोत्री ग्लेशियर टूटा, स्थिति नियंत्रित13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस चट्टान खिसकने से भारी तबाही15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 17 मरे02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||