|
चट्टान खिसकने से भारी तबाही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में आई बाढ़ की वजह से हुए भूस्खलन में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. डारला गाँव में भूस्खलन के बाद सेना को मदद के लिए बुला लिया गया है. डारला में मौज़ूद एक पुलिस अधिकारी विद्या चंद नेगी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस भूस्खलन में जो लोग दब गए हैं उनमें से किसी के बचे होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा, "घरों को 20 से 25 फुट बड़े शिलाखंडों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया. घरों पर इतना मलबा गिरा है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा." पुलिस अधिकारी नेगी ने बताया कि 14 घर और एक स्वास्थ्य केंद्र पत्थर और मिट्टी से पूरी तरह दब गया. राज्य के दूसरे हिस्से में भारी बारिश से हुए भूस्खलन, बाढ़ और घर गिरने की वजह से 40 लोग मारे जा चुके हैं. स्थिति गंभीर दक्षिण एशिया के भारत, बाँग्लादेश और नेपाल के कई हिस्सों में आई भारी बाढ़ में अब तक एक हज़ार से तीन हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. दक्षिण एशिया की इस बाढ़ से लगभग दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाँग्लादेश में इस साल की बाढ़ में कम से कम 500 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें मंगलवार की रात में मारे गए 38 लोग भी शामिल हैं. लगभग एक लाख 10 हज़ार लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इन्हें डायरिया जैसी बीमारियाँ हो गई हैं. इन देशों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विभिन्न संगठन बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन और दवाइयाँ मुहैया करा रहे हैं. भारत में बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूस्खलन से 16 लोगों की मौत21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:मरने वालों की संख्या 118 हुई13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों में राहत कार्य तेज़ हुआ04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राहत सामग्री पहुँचाने में दिक्कत06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया ने असम-बिहार का दौरा किया07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाढ़ पीड़ितों में महामारी का खतरा'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बाढ़ का ख़तरा09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||