|
दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में बाढ़ ने एक बार फिर क़हर बरपाया है. बाढ़ के कारण पूर्वेत्तर भारत और बांग्लादेश में लगभग 15 लाख लोग बेघर हो गए हैं. असम में 13 लोगों की मौत हो गई है. असम में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ ने इस मौसम में तीसरी बार तबाही मचाई है. ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सेना ने आठ लाख लोगों को ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. उधर बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ से पाँच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. असम में स्थिति गंभीर बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक के अनुसार असम में चारों ओर तबाही का मंजर है. हज़ारों गाँव, पुल, बिजली के खंबे, दूरसंचार टॉवर्स बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं. ब्रहमपुत्र घाटी में सात और बराक घाटी में छह लोगों की नदियों में बह जाने से मौत हो गई है. असम और पूर्वोत्तर भारत के दूसरे राज्यों को देश के बाक़ी राज्यों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग दस से अधिक स्थानों पर कई फ़ीट पानी में डूबा हुआ है. ज़रूरी सामान से लदे हज़ारों ट्रक और यात्री बसें राजमार्ग पर फँसे हुए हैं. असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश डेका ने कहा, "इस साल भीषण बाढ़ आई है और इसने भयंकर तबाही मचाई है."
जुलाई और अगस्त माह के बाद यह इस मौसम की तीसरी बाढ़ है. डेका ने कहा, "ये बाढ़ उन किसानों को बर्बाद कर देगी, जिन्होंने पिछले महीने आई बाढ़ के बाद फिर से फसलें बोई थी." असम के राहत मंत्री भूमिधर बर्मन ने बीबीसी को बताया कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सेना को बुलाया गया है. बर्मन ने कहा, "अब हमारा ध्यान बचाव कार्यों पर है. लोगों की सहायता के लिए सेना को बुलाया गया है. लेकिन मैं बताना चाहूँगा कि लोगों को तब तक राहत नहीं मिलेगी, जब तक बारिश रुक न जाए." राजधानी गुवाहाटी में कई रिहायशी इलाक़े पानी में डूब गए हैं. मज़बूरन हज़ारों की तादाद में लोगों को ऊँचे इलाकों में रहने वाले अपने मित्रों और परिचितों के यहाँ शरण लेनी पड़ी है. लगातार वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से दक्षिणी असम की बराक घाटी, पड़ोसी राज्य त्रिपुरा और मिजोरम सड़क और रेल मार्ग से कट गए हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीण अपनी नावों और बांस की बल्लियों से बने बेड़े के सहारे ऊँचे स्थानों का रुख़ कर रहे हैं. बांग्लादेश में पाँच लाख बेघर पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी हालात बहुत गंभीर हैं. पाँच लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय ग्रामीण मुफ़ज़्ज़ल हुसैन के हवाले से कहा, "आप देख सकते हैं कि पूरा गाँव पानी में डूबा हुआ है. हमारे पास खाना नहीं है. हम भारी पीड़ा के दिन गुज़ार रहे हैं." बांग्लादेश में पिछले एक महीने में बाढ़ ने दूसरी बार अपना कहर बरपाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश के कारण स्थिति हुई बदतर17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में खाद्यान्न संकट'18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में भारी बारिश से 16 की मौत05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बारिश और बाढ़, 80 मरे24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||