BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अगस्त, 2007 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारिश के कारण स्थिति हुई बदतर
बाढ़
बिहार में भारी बारिश हो रही है
उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण एक बार फिर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और अब नए इलाक़े भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में चल रहे राहत कार्य पर भी असर हुआ है.

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में हो रही बारिश के कारण स्थिति सबसे ज़्यादा ख़राब है. दूसरी ओर बांग्लादेश में बाढ़ के बाद महामारी फैलने का ख़तरा बढ़ गया है.

स्वास्थ्य अधिकारी और डॉक्टर इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से इस पर असर पड़ रहा है.

इस साल दक्षिण एशिया में आई बाढ़ में अभी तक डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. सिर्फ़ भारत में एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. जबकि नेपाल और बांग्लादेश में 500 से ज़्यादा लोगों ने अपनी जान गँवाई है.

भारी बारिश

बिहार में कुछ दिनों तक अच्छा मौसम था और धूप भी खिली हुई थी लेकिन अब वहाँ फिर बारिश शुरू हो गई है. भारत में बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बिहार ही है.

भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और अब कई नए इलाक़े भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.

बिहार में एक करोड़ 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले दिनों जब मौसम सामान्य था, तो राहत कार्य में तेज़ी लाई जा रही थी लेकिन अब भारी बारिश के कारण इस पर असर पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेपाल में भी राहत कार्य चल रहा है और अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियाँ दक्षिणी नेपाल के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में पहुँचने की कोशिश कर रही हैं.

बांग्लादेश में भी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहाँ तो कई इलाक़ों में महामारी फैलने का ख़तरा बढ़ गया है हालाँकि डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी इससे निपटने की कोशिश में लगे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तराखंड में बारिश का क़हर जारी
16 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
चट्टान खिसकने से भारी तबाही
15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'बाढ़ पीड़ितों में महामारी का खतरा'
07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया ने असम-बिहार का दौरा किया
07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'क़िस्मत में यही लिखा है...'
06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
राहत सामग्री पहुँचाने में दिक्कत
06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
नाव दुर्घटना में 15 से अधिक मौतें
06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>