BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 मई, 2008 को 02:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गणतांत्रिक नेपाल में जश्न का माहौल
संविधान सभा
संविधान सभा ने भारी बहुमत से नेपाल को गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित कर दिया
नेपाल में राजशाही ख़त्म करने के फ़ैसले के बाद जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला ने कहा है कि नेपाल नए युग में प्रवेश कर रहा है.

बुधवार को संविधान सभा की पहली बैठक में दो सदी पुरानी राजशाही व्यवस्था को ख़त्म करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

इसी के साथ नेपाल में 240 वर्षों से चली आ रही शाह वंश की राजशाही ख़त्म हो गई.

 हम नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. गणतांत्रिक राष्ट्र बनाने का लोगों का सपना पूरा हुआ
गिरिजा प्रसाद कोईराला

नेपाल नरेश को राजमहल खाली करने के लिए महज 15 दिनों की समयसीमा दी गई है. राजमहल को संग्रहालय बनाने की घोषणा की गई है.

संविधान सभा के इस फ़ैसले पर नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र की ओर से अभी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

जश्न का माहौल

संविधान सभा के फ़ैसले के बाद पूरे देश में जश्न शुरु हो गया. लोग हाथों में गुब्बारे लिए सड़कों पर निकल आए और आतिशबाजी शुरु हो गई.

जश्न मना रहे लोगों में से एक गोपाल थापा का कहना था, नेपाल के लोगों ने राजा ज्ञानेंद्र की तानाशाही को ख़त्म कर दिया है. अब हम गणतांत्रिक राष्ट्र हैं.

संविधान सभा के फ़ैसले के बाद लोगों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया

प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हम नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. गणतांत्रिक राष्ट्र बनाने का लोगों का सपना पूरा हुआ."

संविधान सभा ने निर्धारित समयसीमा से लगभग 12 घंटे पहले ही चार के मुक़ाबले 560 मतों से राजशाही ख़त्म कर गणतांत्रिक राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया.

नेपाल में माओवादियों की अगुआई में नई सरकार बनने की संभावना है जिन्होंने संविधानसभा में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं.

माओवादी और अन्य नेता अभी भी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि नई अंतरिम सरकार का स्वरुप क्या होगा और राष्ट्रपति के क्या-क्या अधिकार होंगे.

नेपाल के राजा ज्ञानेंद्रनेपाल की राजशाही
नेपाल की सदियों पुरानी राजशाही के इतिहास और पड़ावों पर एक नज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा
28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>