|
गणतांत्रिक नेपाल में जश्न का माहौल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में राजशाही ख़त्म करने के फ़ैसले के बाद जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला ने कहा है कि नेपाल नए युग में प्रवेश कर रहा है. बुधवार को संविधान सभा की पहली बैठक में दो सदी पुरानी राजशाही व्यवस्था को ख़त्म करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इसी के साथ नेपाल में 240 वर्षों से चली आ रही शाह वंश की राजशाही ख़त्म हो गई. नेपाल नरेश को राजमहल खाली करने के लिए महज 15 दिनों की समयसीमा दी गई है. राजमहल को संग्रहालय बनाने की घोषणा की गई है. संविधान सभा के इस फ़ैसले पर नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र की ओर से अभी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. जश्न का माहौल संविधान सभा के फ़ैसले के बाद पूरे देश में जश्न शुरु हो गया. लोग हाथों में गुब्बारे लिए सड़कों पर निकल आए और आतिशबाजी शुरु हो गई. जश्न मना रहे लोगों में से एक गोपाल थापा का कहना था, नेपाल के लोगों ने राजा ज्ञानेंद्र की तानाशाही को ख़त्म कर दिया है. अब हम गणतांत्रिक राष्ट्र हैं.
प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हम नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. गणतांत्रिक राष्ट्र बनाने का लोगों का सपना पूरा हुआ." संविधान सभा ने निर्धारित समयसीमा से लगभग 12 घंटे पहले ही चार के मुक़ाबले 560 मतों से राजशाही ख़त्म कर गणतांत्रिक राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया. नेपाल में माओवादियों की अगुआई में नई सरकार बनने की संभावना है जिन्होंने संविधानसभा में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं. माओवादी और अन्य नेता अभी भी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि नई अंतरिम सरकार का स्वरुप क्या होगा और राष्ट्रपति के क्या-क्या अधिकार होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजशाही ख़त्म, गणतंत्र बना नेपाल28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस काठमांडू में रैलियों पर प्रतिबंध26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भूटानी निर्वासितों ने माँगे अधिकार13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजशाही ख़त्म करने की तारीख़ तय12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस महिला प्रदर्शनकारियों पर गिरी गाज11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस प्रचंड और राजा ज्ञानेंद्र की मुलाक़ात होगी07 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारी जीत उभरते साम्यवाद का संकेत'04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||