|
राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में संविधान सभा की पहली बैठक में दो सदी पुरानी राजशाही व्यवस्था को ख़त्म करने करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच मतभेदों के कारण ये बैठक बार-बार टल रही है. फ़िलहाल संविधान सभा में मतदान कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया है. इस दौरान नेताओं के बीच अगले राष्ट्राध्यक्ष के चयन पर बातचीत हो रही है. संविधान सभा के चुनावों में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को सबसे अधिक सीटें मिली हैं. नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ माओवादियों के नेता प्रचंड पहले ही कह चुके हैं कि संविधान सभा की पहली बैठक में ही नेपाल को संप्रभु गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया जाएगा. संविधान सभा के 575 नवनिर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई. कई सदस्यों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली. कई प्रेक्षकों ने शपथ ग्रहण समारोह को नेपाल के भविष्य के लिहाज़ से ऐतिहासिक घटना बताया. संविधान सभा नेपाल के लिए नए संविधान तैयार करेगी और नई व्यवस्था में नेपाल के राजमहल 'नारायणहिती पैलेस' की कोई भूमिका नहीं होगी. ख़बरें मिल रही है कि मंगलवार दोपहर को नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र और रानी कोमल को गाड़ी से राजमहल से बाहर जाते हुए देखा गया है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वे कहाँ गए हैं और कितने दिनों के लिए गए हैं. कई वरिष्ठ नेताओं ने राजा से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक महल छोड़ दें लेकिन कुछ नेताओं का कहना है कि ऐसा नहीं होने पर उन्हें बलपूर्वक बाहर निकाला जा सकता है. इस बीच राजधानी काठमांडू में लगातार दूसरे दिन बम धमाके हुए जिसमें दो लोग घायल हो गए. कुछ कट्टर हिंदू संगठन और राजा समर्थक समूह राजशाही ख़त्म करने का विरोध कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काठमांडू में रैलियों पर प्रतिबंध26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भूटानी निर्वासितों ने माँगे अधिकार13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजशाही ख़त्म करने की तारीख़ तय12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस महिला प्रदर्शनकारियों पर गिरी गाज11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस प्रचंड और राजा ज्ञानेंद्र की मुलाक़ात होगी07 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारी जीत उभरते साम्यवाद का संकेत'04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका का माओवादियों से संपर्क 02 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||