BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मई, 2008 को 08:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा
नेपाल की संविधान सभा
हाल के चुनाव में संविधान सभा में माओवादियों को सबसे अधिक सीटें मिली हैं
नेपाल में संविधान सभा की पहली बैठक में दो सदी पुरानी राजशाही व्यवस्था को ख़त्म करने करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच मतभेदों के कारण ये बैठक बार-बार टल रही है.

फ़िलहाल संविधान सभा में मतदान कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया है. इस दौरान नेताओं के बीच अगले राष्ट्राध्यक्ष के चयन पर बातचीत हो रही है.

संविधान सभा के चुनावों में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को सबसे अधिक सीटें मिली हैं.

नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ

माओवादियों के नेता प्रचंड पहले ही कह चुके हैं कि संविधान सभा की पहली बैठक में ही नेपाल को संप्रभु गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया जाएगा.

संविधान सभा के 575 नवनिर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई.

कई सदस्यों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली. कई प्रेक्षकों ने शपथ ग्रहण समारोह को नेपाल के भविष्य के लिहाज़ से ऐतिहासिक घटना बताया.

संविधान सभा नेपाल के लिए नए संविधान तैयार करेगी और नई व्यवस्था में नेपाल के राजमहल 'नारायणहिती पैलेस' की कोई भूमिका नहीं होगी.

ख़बरें मिल रही है कि मंगलवार दोपहर को नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र और रानी कोमल को गाड़ी से राजमहल से बाहर जाते हुए देखा गया है.

लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वे कहाँ गए हैं और कितने दिनों के लिए गए हैं.

कई वरिष्ठ नेताओं ने राजा से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक महल छोड़ दें लेकिन कुछ नेताओं का कहना है कि ऐसा नहीं होने पर उन्हें बलपूर्वक बाहर निकाला जा सकता है.

इस बीच राजधानी काठमांडू में लगातार दूसरे दिन बम धमाके हुए जिसमें दो लोग घायल हो गए.

कुछ कट्टर हिंदू संगठन और राजा समर्थक समूह राजशाही ख़त्म करने का विरोध कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>