BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मई, 2008 को 18:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा की कार्यकारिणी अब दिल्ली में
आडवाणी और राजनाथ
गूजर आंदोलन के कारण पिछले साल भी भाजपा की ऐसी ही बैठक जयपुर में नहीं हो सकी थी
गूजर आंदोलन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक अब जयपुर की जगह दिल्ली में होगी.

जयपुर में तीन दिनों तक चलने वाली यह बैठक 31 मई से शुरू होने वाली थी.

भाजपा ने अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए नेताओं को पहली जून को दिल्ली बुलाया है और इसे दो दिनों में ही ख़त्म कर दिया जाएगा.

पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों ने एक बैठक में राजस्थान की स्थिति का आकलन करने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में ही बुलाने का फ़ैसला लिया.

इसे संयोग ही कहा जाएगा कि राजस्थान राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है.

पिछले साल भी गूजरों के आंदोलन के ही कारण जयपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दिल्ली में आयोजित करना पड़ा था.

अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की माँग को लेकर पिछले साल भी गूजरों के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी.

गूजर चाहते हैं कि उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल कर लिया जाए ताकि उन्हें इस वर्ग को मिलने वाले आरक्षण का फ़ायदा मिल सके.

इस साल शुक्रवार को फिर से गूजरों के आंदोलन ने उग्र रूप धर लिया है और अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं.

वसुंधरा की मुश्किलें

पिछले साल आंदोलन के बाद राज्य सरकार और गूजर नेताओं के बीच समझौते के तहत आरक्षण की माँग पर विचार के लिए चोपड़ा आयोग का गठन किया गया.

वसुंधरा राजे
राजस्थान में भाजपा की सरकार है और कुछ महीने बाद वहाँ विधानसभा के चुनाव होने हैं

इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट भी पेश कर दी लेकिन इसमें गूजरों को आरक्षण देने के बारे में स्पष्ट तौर पर कोई ज़िक्र नहीं किया गया.

अब गूजरों का कहना है कि उन्हें चोपड़ा आयोग से कोई मतलब नहीं है और वे चाहते हैं कि राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने वादे के मुताबिक कार्यकाल ख़त्म होने से पहले आरक्षण देने की सिफ़ारिश केंद्र सरकार से करें.

गूजरों के दोबारा भड़के आंदोलन ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार के सामने मुश्किल पैदा कर दी है.

कुछ ही महीने बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे समय में इस तरह के आंदोलन से पार्टी परेशान है.

भाजपा नेताओं की योजना थी कि जयपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बहाने ही राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी जाएगी.

कार्यकारिणी बैठक का स्थान बदलने वाली बैठक के बाद समाचार एजेंसियों से बातचीत में एक भाजपा नेता ने कहा, "राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कोई भी व्यवधान मीडिया का ध्यान खींच सकता था और इससे नकारात्मक प्रचार मिलता."

वसुंधरा राजे सिंधियागले की फांस
राजस्थान में गूजरों का संघर्ष मुख्यमंत्री के गले की फांस बनता जा रहा है.
राजस्थान में प्रदर्शनऐसे हालात क्यों ?
राजस्थान के ताज़ा हालात के लिए ज़िम्मेदार कारणों पर पेश है विवेचना.
किताबों से दोस्ती
गूजर नेता कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी बैंसला की किताबों से गाढ़ी दोस्ती है.
गूजर व्यक्तिगूजरों का अतीत
गूजर एक समय कुशल योद्धा माने जाते थे.जानिए, उनका अतीत
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर भड़का गुर्जर आंदोलन
23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
गूजरों को आरक्षण का एक और प्रस्ताव
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
आरक्षण के लिए दिल्ली में जुटे गूजर
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजरों ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी
23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजरों ने तीन महीने का समय दिया
24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजर नेताओं पर हत्या के मामले
06 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
मीडिया की भूमिका पर उठे सवाल
16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>