BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अगस्त, 2007 को 04:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूजरों ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी

गूजर
गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं
राजस्थान में गूजरों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की माँग पर गठित चोपड़ा आयोग का कहना है कि निर्धारित तीन माह में रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकेगी.

जस्टिस जसराज चोपड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग का कार्यकाल 12 सितंबर को ख़त्म हो रहा है.

इसी साल मई में गूजरों ने अनुसूचित जनजाति के तहत मिलने वाली आरक्षण सुविधा दिए जाने की माँग पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया था जिसने हिंसक रूप ले लिया और लगभग 24 लोगों की जानें गईं थी.

गूजर नेताओं से बातचीत के बाद राज्य सरकार ने चोपड़ा आयोग का गठन कया था.

गूजर समुदाय का कहना है कि अब वे सरकार को और मोहलत नहीं देंगे. गूजरों ने 26 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के विधानसभा क्षेत्र झालवाड़ में महापंचायत बुलाई है.

 हमें परस्पर विरोधाभासी जानकारीयाँ मिल रही हैं. एक पक्ष का कहना है कि अभी गूजरों की आबादी 35 लाख है तो कोई दूसरा पक्ष यह संख्या 65 लाख होने का दावा कर रहा है
जस्टिस जसराज चोपड़ा

जस्टिस चोपड़ा का कहना है कि गूजरों के बारे में तथ्यपूर्ण जानकारी जुटाना कठिन साबित हो रहा है क्योंकि 1931 में हुई जनगणना के बाद इस समुदाय के बारे में कोई आधिकारिक आँकड़ा नहीं है.

वो कहते हैं, "हमें परस्पर विरोधाभासी जानकारीयाँ मिल रही हैं. एक पक्ष का कहना है कि अभी गूजरों की आबादी 35 लाख है तो कोई दूसरा पक्ष यह संख्या 65 लाख होने का दावा कर रहा है."

अध्ययन

आयोग ने नमूने के तौर पर 105 गूजर बहुल गाँवों का निरीक्षण किया है लेकिन इतना ही काफी नहीं है.

 हमनें तीन महीने तीन दिन का समय दिया. अब एक दिन भी और नहीं देंगे. जब जाटों को आरक्षण देना था तो कौन सी रिपोर्ट बनी थी. राज्य सरकार ने गूजरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर कई अध्ययन कराए हैं. उन्हीं को आधार मान लें
गूजर नेता प्रहलाद गुंजल

पिछले ढ़ाई महीने से आयोग लगातार सुनवाई कर रहा है और इस दौरान उसे 35 हज़ार शपथ पत्र और लगभग 14 हज़ार ज्ञापन मिले हैं. आयोग का कहना है कि इन दस्तावेज़ों का अध्ययन करने में और समय लगेगा.

जस्टिस चोपड़ा कहते हैं, "ऐसा माना जा रहा है कि 17-18 ज़िलों में गूजरों की आबादी अधिक है. अगर हर ज़िले के अध्ययन में दो-तीन दिन का भी समय देते हैं तो भी काफ़ी समय लगेगा."

चेतावनी

गूजरों के नेता प्रहलाद गुंजल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब और मोहलत देने का सवाल ही नहीं उठता है.

वो कहते हैं, "हमनें तीन महीने तीन दिन का समय दिया. अब एक दिन भी और नहीं देंगे. जब जाटों को आरक्षण देना था तो कौन सी रिपोर्ट बनी थी. राज्य सरकार ने गूजरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर कई अध्ययन कराए हैं. उन्हीं को आधार मान लें."

गुंजल का कहना है कि इस तरह के फ़ैसले राजनीतिक इच्छाशक्ति से होते हैं, इसलिए अब और समय नहीं दिया जाएगा.

गूजरों के कड़े तेवर को देखते हुए आदिवासी समुदाय भी संगठित हो रहा है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि फिर से तनाव उत्पन्न हो सकता है.

बंदसुप्रीम कोर्ट नाराज़
सुप्रीम कोर्ट ने गूजरों के दिल्ली बंद के दौरान हिंसा को ''राष्ट्रीय शर्म'' बताया.
गूजर व्यक्तिगूजरों का अतीत
गूजर एक समय कुशल योद्धा माने जाते थे.जानिए, उनका अतीत
इससे जुड़ी ख़बरें
पहले मुक़दमा और अब विचार-विमर्श
07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
'ओबीसी कोटा पर रोक हटाने की अपील'
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
ओबीसी मामले पर सुनवाई 23 अप्रैल को
18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजर नेताओं के साथ अहम बातचीत
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजर समुदाय ने आंदोलन वापस लिया
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सरकार और गूजरों के बीच समझौता
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>