|
अमरीका ने की जाँच में मदद की पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने भारत से पेशकश की है कि वह जयपुर के विस्फोटों की जाँच में सहयोग देने के लिए तैयार है. भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मलफ़र्ड ने यह पेशकश की है. मंगलवार की शाम जयपुर में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हुए थे. इस हादसे के बाद जयपुर शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और इसकी जाँच की जा रही है. विदेश सचिव से मुलाक़ात बुधवार को दिल्ली में अमरीकी राजदूत डेविड मलफ़ोर्ड ने भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमरीका इस पर नज़र रखे हुए है. उन्होंने कहा, "यदि हम इस हादसे की जाँच में कोई सहयोग कर सकते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं." भारत की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. समाचार एजेंसियों के अनुसार राजदूत मलफ़र्ड ने कहा, "निर्दोष लोगों पर हुए हमलों का कोई संभव औचित्य नहीं हो सकता." इससे पहले अमरीका ने जयपुर के विस्फोटों की निंदा की थी. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि स्पष्ट है कि धमाके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर किए गए. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैक्कॉरमैक ने भी इस हादसे की निंदा की है. उनका कहना था, "जो तथ्य सामने आ रहे हैं, स्पष्ट है कि बम धमाके निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए किए गए और इसकी हम साफ़ शब्दों में निंदा करते हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें जयपुर में धमाकों के बाद कर्फ़्यू, देश में अलर्ट13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका, पाक ने धमाकों की निंदा की13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जौहरी बाज़ार का भयावह मंज़र... 13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस क्या माहौल था जयपुर का?13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||