|
नेपालः पुलिस फ़ायरिंग, सात माओवादी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी नेपाल में सुरक्षाबलों ने कम से कम सात माओवादी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी है. एक माओवादी नेता ने बीबीसी को बताया कि 16 अन्य लोग घायल हैं. घटना डांग ज़िले में हुई है और अब वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया है. यह घटना उस समय हुई जब गुरुवार को होने वाले चुनावों में खड़े एक उम्मीदवार के लोगों के साथ माओवादियों की झड़प हो गई. नेपाल में चुनावी हिंसा की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है. उल्लेखनीय है कि नेपाल में साझा सरकार के साथ माओवादियों के समझौते के बाद से उन्होंने हथियार छोड़ दिए हैं और सरकार में शामिल हो गए हैं. इसके बाद अब वे अहम चुनावों में भी हिस्सा ले रहे हैं. हिंसा घटना मंगलवार को देर रात हुई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार घटना डांग ज़िले में नेपाली कांग्रेस के एक उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं और माओवादियों के बीच शुरु हुई झड़प के बाद हुई. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता मोदराज दोतेल ने कहा है कि पुलिस को छह शव मिले हैं. माओवादियों का आरोप है कि नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार के कहने पर पुलिस ने माओवादियों पर गोली चलाई. इससे पहले दूसरे राजनीतिक दल आरोप लगाते रहे हैं कि माओवादी कार्यकर्ता वोटरों को धमका रहे हैं और अपने प्रभाव वाले इलाक़े में चुनाव प्रचार में भी बाधा डाल रहे हैं. मंगलवार को रात हुई एक अन्य घटना में कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता की सुरखेत ज़िले में मौत हो गई है. गुरुवार को होने वाले चुनावों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे देश में एक लाख 35 हज़ार जवानों की तैनाती की गई है. संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ सहित कई संगठनों के सैकड़ों प्रेक्षक इन चुनावों पर नज़र रखे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नेपाल में जनादेश स्वीकार करेंगे' 08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'नेपाल चुनाव पर भारत का बयान ग़लत'07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल: प्रचार थमा, मतदान की तैयारी07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में चुनाव से पहले संशय का माहौल06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस काठमाँडू में हुए दो बम विस्फोट04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में धमाका, दो की मौत30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस प्रचंड की राष्ट्रपति बनने की चाह20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||