BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 फ़रवरी, 2008 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
त्रिपुरा में मतदान समाप्त हुआ
त्रिपुरा
मतदान को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए मतदान सपन्न हो गया है.

करीब 70 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

चुनाव में मुख्य मुक़ाबला सत्ताधारी वामपंथी गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस गठबंधन के बीच है.

कांग्रेस गठबंधन में इंडिजेनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ़ त्रिपुरा भी शामिल है.

चुनाव मैदान में कुल 313 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 28 महिलाएँ भी हैं.

वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने 56 उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि राष्ट्रवादी सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को ख़त्म हो गया था. चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर कई बार चरमपंथी हमले हुए थे.

उम्मीदवार

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. बाक़ी की सीटों पर गठबंधन के अन्य दल अपना किस्मत आज़मा रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर चरमपंथी हमलों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

राज्य में अर्धसैनिक बलों की 200 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया.

त्रिपुरा स्टेट राइफ़ल्स के जवानों को राज्य के दूरदराज़ इलाक़ों में भी तैनात किया गया था.

राज्य के 108 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 550 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
परिसीमन को राष्ट्रपति की मंज़ूरी
20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी
17 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी हमले में 13 जवानों की मौत
28 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>