BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 फ़रवरी, 2008 को 12:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परिसीमन को राष्ट्रपति की मंज़ूरी
प्रतिभा पाटिल
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 24 राज्यों में परिसीमन की मंज़ूरी दे दी है
अगले लोकसभा चुनावों से पहले भारत का राजनीतिक नक्शा बदला हुआ होगा क्योंकि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में परिसीमन को मंज़ूरी दे दी है.

यानी आगामी लोक सभा चुनाव नए संसदीय क्षेत्रों के दायरे में फ़ेरबदल करने के बाद कराए जाएंगे लेकिन पाँच राज्यों को इससे छूट रहेगी.

पूर्वोत्तर के चार राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड में परिसीमन लागू नहीं होगा.

झारखंड में भी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाने की वजह से यहाँ भी परिसीमन नहीं किया जा रहा है.

 परिसीमन का काम देश की 3, 726 विधानसभा सीटों और 513 संसदीय सीटों के लिए पूरा किया जा चुका है

फ़िलहाल पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और त्रिपुरा में परिसीमन लागू नहीं होगा क्योंकि यहाँ जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों के लिए तैयारियां तक़रीबन पूरी कर ली गईं हैं.

बाक़ी राज्यों में परिसीमन को 20 मार्च के बाद लागू किया जाएगा लेकिन, राष्ट्रपति की इस मंज़ूरी के बाद कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन इसी साल मई के अंत तक ख़त्म हो रहा है और उससे पहले वहाँ चुनाव कराए जाने हैं.

दरअसल, चुनाव आयोग पहले ही संकेत दे चुका है कि उसे कर्नाटक में परिसीमन की कार्रवाई पूरी करने में कम से कम तीन महीने का समय और लगेगा.

परिसीमन की मुश्किलें

ग़ौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते ही परिसीमन की सिफ़ारिश राष्ट्रपति से की थी.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता के अनुसार परिसीमन को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा जिसके बाद संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं काफ़ी बदली हुई होंगी.

परिसीमन का काग़ज़ी काम देश की 3, 726 विधानसभा सीटों और 513 संसदीय सीटों के लिए पूरा किया जा चुका है लेकिन, इस परिसीमन ने देश के कई नेताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

कई मशहूर राजनीतिक हस्तियों को अब अपने लिए नई सीटें तलाशनी होंगी क्योंकि परिसीमन से इनकी पारंपरिक सीटें अब आरक्षित सीटों में तब्दील हो गई हैं.

परिसीमन की गाज लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, गृह मंत्री शिवराज पाटिल, भाजपा नेता कल्याण सिंह के अलावा अभिनेता से नेता बने धर्मेंद्र और राज बब्बर पर गिरी है.

इन सभी नेताओं की सीटें अब आरक्षित घोषित कर दी गई हैं.

मनमोहन सिंह, भारतीय प्रधानमंत्रीअभी देर लगेगी...
मनमोहन सिंह ने कहा है कि महिला आरक्षण पर व्यापक सहमति की कोशिश जारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाँच राज्यों को परिसीमन से छूट
10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग का कर्नाटक दौरा
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मीडिया के कामकाज में कोई दखल नहीं'
05 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>