BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव आयोग का कर्नाटक दौरा
कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है
चुनाव आयोग बुधवार से कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने जा रहा है.

इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त जी गोपालस्वामी और चुनाव आयुक्त नवीन चावला और एसके क़ुरैशी बंगलौर पहुँच गए हैं.

ऐसी ख़बरें है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में हो सकते हैं.

चुनाव आयुक्त राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा वे मतदाता सूचियाँ और राज्य में क़ानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे.

चुनाव आयोग के अधिकारी राजनीतिक नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे.

कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल का कहना है कि ड्राफ्ट मतदाता सूचियों में अनेक फ़र्जी वोटरों के नाम हैं.

राज्य में लगभग 4.29 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.11 करोड़ महिलाएँ हैं.

गौरतलब है कि सिर्फ़ सात दिनों तक मुख्यमंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी नेता बी एस येदियुरप्पा 19 नवंबर को विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए थे और इसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके बाद राज्य विधानसभा को भंग कर दिया गया था और राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
कर्नाटक विधानसभा भंग
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जेडीएस ने फिर पलटी मारी
19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>