BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 नवंबर, 2007 को 02:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेडीएस ने फिर पलटी मारी
बीएस येदियुरप्पा
येदियुरप्पा किसी दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं
एक बार फिर तेज़ी से बदले घटनाक्रम में जनता दल- सेक्युलर (जेडीएस) ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को समर्थन नहीं देने का फ़ैसला किया है.

सोमवार को ही विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भरोसा जताया है कि वो विश्वास मत हासिल कर लेंगे.

जेडीएस विधायक दल की सोमवार सुबह हुई बैठक के बाद एचडी देवगौड़ा ने कहा कि सभी विधायकों को विश्वास मत के ख़िलाफ़ मतदान करने का व्हिप जारी किया गया है.

ताज़ा संकट तब शुरू हुआ जब भाजपा सरकार को समर्थन देने के बदले सहयोगी पार्टी जेडीएस ने नई शर्तें थोप दीं.

रविवार की सुबह तक कर्नाटक का राजनीतिक माहौल शांत था लेकिन दिन में सरगर्मी बढ़ी और जेडीएस विधायक दल की बैठक में विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का फ़ैसला टाल दिया गया.

जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने सरकार को समर्थन जारी रखने के बदले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से 12 सूत्री सहमति पत्र पर दस्तख़त करने को कहा.

हालाँकि भाजपा ने इन माँगों को सिरे से नकार दिया और कहा है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने के बाद ही कोई चर्चा हो सकती है.

जेडीएस ने खनन जैसे कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय देने और अहम फ़ैसलों से पहले एचडी कुमारस्वामी को विश्वास में लेने की माँग की थी.

इस गतिरोध को दूर करने के लिए रविवार दोपहर कुमारस्वामी और येदियुरप्पा के बीच मुलाक़ात हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

दिलचस्प राजनीति

ग़ौरतलब है कि दोनों पार्टियों के बीच पिछले साल शुरू में हुए सत्ता साझीदारी समझौते के तहत जेडीएस नेता कुमारस्वामी को 20 महीनों के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था.

कर्नाटक:दलगत स्थिति
भाजपा - 79
कांग्रेस - 65
जेडीएस- 58
निर्दलीय- 13
जेडीयू - 05
अन्य - 04
कुल - 224

इस वर्ष तीन अक्तूबर को यह अवधि ख़त्म होने पर जेडीएस ने सत्ता हस्तांतरण से इनकार कर दिया था जिसके बाद भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और अल्पमत में आने के बाद कुमारस्वामी ने इस्तीफ़ा दे दिया.

तब राज्यपाल की सिफ़ारिश पर कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाया गया लेकिन तेज़ी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में जेडीएस ने अचानक रूख़ बदला और भाजपा की अगुआई वाली सरकार को समर्थन देने का फ़ैसला किया.

आख़िरकार राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया और 12 नवंबर को भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

यह किसी दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा की पहली सरकार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाँच सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'नई सरकार सोमवार को शपथ लेगी'
09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'भाजपा को बिना शर्त समर्थन देंगे'
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: राज्यपाल के समक्ष विधायक पेश
29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: भाजपा ने दावा पेश किया
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>