|
'नई सरकार सोमवार को शपथ लेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाक़ात करने के बाद कहा है कि सोमवार को नई सरकार शपथ लेगी. गुरुवार को राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिए जाने के फ़ैसले के बाद ही जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के समर्थन से भाजपा की अगुआई में सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया था. जेडीएस येदियुरप्पा को अपना समर्थन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है और राज्यपाल को भी समर्थन की चिट्ठी सौंप चुकी है. इस बीच येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मुलाक़ात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वो सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे. हालाँकि राजभवन की ओर से ऐसी कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. बीएस येदियुरप्पा किसी दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे. पृष्ठभूमि कर्नाटक के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में भाजपा-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की अनुशंसा की थी. उनकी रिपोर्ट पर विचार के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस और भाजपा का गठबंधन सात अक्तूबर तक सत्ता में था. लेकिन समझौते के अनुसार मुख्यमंत्री बदले जाने के विवाद के चलते गठबंधन टूट गया और भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया.
इसके बाद राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने वहाँ राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश कर दी थी. लेकिन इस बीच राजनीतिक हालात फिर बदल गए और जनता दल (एस) भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हो गया. गत 29 अक्तूबर को जेडीएस और भाजपा के 129 विधायक राज्यपाल के सामने पेश हुए थे और उन्हें अपनी बहुमत दिखाकर राष्ट्रपति शासन हटाने की माँग की थी. इसके बाद छह नवंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सामने भाजपा-जेडीएस के नेताओं ने 128 विधायकों की परेड करवाई थी और उनसे राष्ट्रपति शासन ख़त्म करने का अनुऱोध किया था. भाजपा और जेडीएस के बीच आधे-आधे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद संभालने का समझौता हुआ था जिसके तहत पहले जेडीएस के कुमारस्वामी ने 20 महीने के लिए मुख्यमंत्री का पद संभाला था. बाद में उन्होंने भाजपा के येदियुरप्पा को पद देने से इनकार कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भाजपा को बिना शर्त समर्थन देंगे'04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: राज्यपाल के समक्ष विधायक पेश29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: भाजपा ने दावा पेश किया27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||