|
'भाजपा को बिना शर्त समर्थन देंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के बदले बारह शर्तों की जो सूची सौंपी थी, उसे वापस ले लिया है. लेकिन राज्यपाल ने दोनों दलों के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए अभी तक आमंत्रित नहीं किया है. भाजपा नेता अनंत कुमार ने बंगलौर में बताया कि राज्यपाल ने उन्हें जल्दी ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने और संवैधानिक प्रावधानों के अनुरुप कोई फ़ैसला लेने का आश्वासन दिया है. इस आश्वासन के बाद भाजपा ने राजभवन के बाहर जारी धरने को ख़त्म कर दिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा-जेडीएस गठबंधन अगले कुछ दिनं में राष्ट्रपति के समक्ष अपने विधायकों की परेड करा सकता है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शर्तें वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा वो राज्यपाल को भी बताएंगे कि उनकी पार्टी का समर्थन बिना किसी शर्त के है. कर्नाटक में जेडीएस और भाजपा के बीच बीस-बीस माह के अंतराल पर सत्ता हस्तांतरण का समझौता हुआ. इसके तहत पहले बारी जेडीएस की आई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने लेकिन समझौते के तहत तीन अक्तूबर को सत्ता भाजपा को देने से इनकार करने पर स्थितियाँ प्रतिकूल हो गई और अंत में भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया. हालाँकि जेडीएस ने अचानक अपने रूख़ में बदलाव लाते हुए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक में अनिश्चितता बरकरार29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: राज्यपाल के समक्ष विधायक पेश29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: भाजपा ने दावा पेश किया27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव के लिए तैयार हैं - कुमारस्वामी03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा मंत्रियों ने इस्तीफ़े दिए02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर संकट 27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||