|
चुनाव के लिए तैयार हैं - कुमारस्वामी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सत्ता के लिए चल रही खींचतान के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. उनका यह बयान भाजपा के मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद आया है और भाजपा ने यह क़दम एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री पद छोड़ने से इनकार कर देने के बाद उठाया है. उल्लेखनीय है कि जनता दल (एस) और भाजपा के बीच कर्नाटक में साझा सरकार बनाने के लिए समझौता हुआ था जिसके तहत मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को तीन अक्तूबर को इस्तीफ़ा दे देना था और सत्ता का सूत्र भाजपा को सौंप देना था. लेकिन कुमारस्वामी अब ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं. जनता दल (एस) ने कहा है कि वह इसके बारे में अंतिम फ़ैसला पाँच अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद लेगी. वहीँ भाजपा ने मंत्रियों के इस्तीफ़े कुमारस्वामी को सौपने के बाद कहा है कि वह अपने अगले क़दम के बारे में फ़ैसला चार अक्तूबर को संसदीय समिति की बैठक के बाद करेगी. 'चुनाव के लिए तैयार' पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है. पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने भाजपा मंत्रियों के इस्तीफ़े को 'हड़बड़ी में उठाया गया ग़ैरज़रुरी क़दम' बताया है. हालांकि अब तक कुमारस्वामी ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफ़ा देने से कभी इनकार नहीं किया है, भाजपा के मंत्रियों ने हड़बड़ी में इस्तीफ़े देने का फ़ैसला कर लिया." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि एक सीधे से मुद्दे को भाजपा ने 'जटिल' बना दिया. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि वे अभी इस्तीफ़ा नहीं देने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वे सरकार को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. उल्लेखनीय है कि बीस माह पहले कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद नाटकीय घटनाक्रम में कुमारस्वामी भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. इस दौरान समझौता हुआ था कि वो 20 माह बाद तीन अक्तूबर को सत्ता भाजपा को सौंप देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक में भाजपा मंत्रियों ने इस्तीफ़े दिए02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राजनीतिक संकट बरकरार01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक सरकार पर अनिश्चितता बरकरार30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर संकट 27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी ने दावा पेश किया27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||