|
कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रुप में कुमारस्वामी ने शपथ ले ली है. उनके साथ भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येदुरप्पा ने भी शपथ ली है. वे उपमुख्यमंत्री होंगे. इस सरकार के गठन के साथ ही दक्षिण भारत में भाजपा पहली बार किसी सरकार में शामिल हो गई है. भाजपा के झंडों और बैनर से पटे बंगलौर में शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा भवन के प्रांगण में हुआ. कांग्रेस गठबंधन से निकलकर और अपने पिता एचडी देवेगौड़ा के ख़िलाफ़ बगावत करके भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले कुमारस्वामी को अभी आठ फ़रवरी को अपना बहुमत साबित करना है. कहा गया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार इसके बाद ही होगा.
ग़ौरतलब है कि कुमारस्वामी देवगौड़ा के बेटे हैं और उन्होंने पिछले सप्ताह 20 महीने पुरानी धरम सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का फ़ैसला किया था. इस फ़ैसले से नाराज़ एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इससे पहले गुरुवार को जनता दल-एस के विद्रोही नेताओं ने पार्टी प्रमुख एचडी देवगौड़ा से मुलाक़ात की. इस बैठक में 30 विधायक मौजूद थे. कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन आवश्यक है. कुमारस्वामी को 46 विधायकों का समर्थन हासिल है जबकि विधानसभा में सबसे अधिक भाजपा के 79 विधायक हैं. कांग्रेस अब तक जनता दल-एस के समर्थन से सरकार चला रही थी और कांग्रेस के 64 विधायक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमारस्वामी ने दावा पेश किया27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरमसिंह को 27 जनवरी तक का समय19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के अभिभाषण का बॉयकॉट19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नाटक की गठबंधन सरकार ख़तरे में18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी का सरकार बनाने का दावा18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||