|
कुमारस्वामी ने दावा पेश किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल टीएन चतुर्वेदी से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया है. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता वीएस येदुरीयप्पा भी मौजूद थे, इन दोनों नेताओं ने माँग की कि काँग्रेस के मुख्यमंत्री धरम सिंह को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए और अधिक समय नहीं दिया जाए. इन दोनों नेताओं से पहले धरम सिंह ने राज्यपाल से मिलकर अनुरोध किया था कि उन्हें बहुमत साबित करने के लिए दो-एक दिन का समय और दिया जाए. राज्यपाल ने दोनों पक्षों से मुलाक़ात के बाद कहा कि वे अपना फ़ैसला शनिवार की शाम तक करेंगे. कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन आवश्यक है और कुमारस्वामी का दावा है कि उनके पास पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन है. कुमारस्वामी के पास इस समय 46 विधायकों का समर्थन है जबकि विधानसभा में सबसे अधिक संख्या भाजपा के विधायकों की है--79. बंगलौर से बीबीसी संवाददाता सुनील रामन का कहना है कि अधिक संभावना कुमारस्वामी को सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने की है, माना जा रहा है कि इस सरकार में कुमारस्वामी मुख्यमंत्री और येदुरीयप्पा उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. बैठक स्थगित 20 जनवरी को राज्यपाल ने धरम सिंह को निर्देश दिया था कि वे 27 जनवरी तक विधानसभा में बहुमत साबित करें लेकिन जब अल्पमत में आ चुके काँग्रेस के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने बहुमत साबित करने से इनकार कर दिया तो भारी हंगामा खड़ा हो गया. इस हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दी गई और दोनों पक्षों के नेताओं ने बारी-बारी से राज्यपाल से मुलाक़ात की. कांग्रेस अब तक जनता दल सेक्युलर के समर्थन से सरकार चला रही थी, कांग्रेस के 64 विधायक हैं और जनता दल सेक्युलर का समर्थन नहीं मिलने की स्थिति में उसके लिए बहुमत साबित करना असंभव है. इस घटनाक्रम से पहले शुक्रवार को ही जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, उन्होंने कहा है कि उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरमसिंह को 27 जनवरी तक का समय19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के अभिभाषण का बॉयकॉट19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नाटक की गठबंधन सरकार ख़तरे में18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी का सरकार बनाने का दावा18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||