|
धरमसिंह को 27 जनवरी तक का समय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में तेज़ी से घूम रहे घटनाक्रम के बीच राज्यपाल ने गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री धरमसिंह को 27 जनवरी तक बहुमत साबित करने को कहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के प्रमुख घटक दल जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के एक धड़े के टूटने और भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने के लिए दावा करने के बाद से कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई दिख रही है. उल्लेखनीय है कि जेडीएस के एक धड़े के नेता कुमारस्वामी ने अपने दल के 59 विधायकों में से 46 और 20 में से 10 निर्दलियों के समर्थन का दावा करते हुए बुधवार को राज्यपाल के सामने भाजपा के साथ सरकार बनाने का दावा किया था. दूसरी ओर धरमसिंह ने विश्वास जताया है कि वे निर्धारित समय में अपना बहुमत साबित कर देंगे. खरीदफ़रोख़्त के ख़िलाफ़ राजभवन में बुलाई गई एक पत्रकारवार्ता में बहुमत साबित करने के लिए धरमसिंह को एक हफ़्ते का समय देते हुए राज्यपाल टीएन चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सही समय दिया है. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि धरम सिंह को ज़्यादा समय दे दिया गया है और कहा, "इससे पहले बहुमत साबित करने के लिए दो हफ़्तों से लेकर एक-एक महीने तक का समय देने के उदाहरण हैं ऐसे में एक हफ़्ते का समय, छुट्टियों आदि को देखते हुए ठीक ही है." उन्होंने इससे पहले कहा कि बुधवार के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद उन्हें लगा कि मुख्यमंत्री से बहुमत साबित करने को कहना सही क़दम होगा. उन्होंने माना कि उन्हें जेडीएस की ओर से पत्र मिला है और उन्होंने अपनी संतुष्टि के लिए हस्ताक्षर भी जाँच लिए हैं लेकिन सिर्फ़ इसके आधार पर कोई फ़ैसला नहीं किया जा सकता और इसका फ़ैसला विधानसभा में ही होना चाहिए. आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक की परंपरा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने परोक्ष रुप से कहा कि वे नहीं चाहेंगे कि कोई भी दल विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त जैसे उपक्रम में शामिल हो. अभिभाषण का बहिष्कार इससे पहले गुरुवार की सुबह जनता दल-सेक्यूलर के एक धड़े और भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया.
इसे बहिष्कार मानने से इंकार करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता येदुरप्पा ने कहा है कि जब सरकार ही अल्पमत में है तो राज्यपाल उस सरकार की नीतियों के बारे में किस तरह बात कर सकते हैं. उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि अभिभाषण में कांग्रेस के 20 विधायक उपस्थित नहीं थे तो क्या कांग्रेस में भी कोई विभाजन हो गया है? उधर जेडीएस के विद्रोही गुट के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी के साथ सभी 46 विधायक एक हेल्थ क्लब में आराम कर रहे हैं. लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार पर कोई ख़तरा नहीं है और विधानसभा में वे अपना बहुमत साबित कर देंगे. इस बीच कांग्रेस आलाकमान लगातार धरम सिंह के संपर्क में है और ख़बरें हैं कि कांग्रेस महासचिव और सोनिया गाँधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल शाम तक बंगलौर पहुँच रहे हैं. फ़ार्मूला राजधानी बंगलौर में बीजेपी और जनता दल (एस) के कुमारस्वामी धड़े की बैठक भी हुई. ख़बरें है कि दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने के फ़ॉर्मूले पर सहमति बन गई है.
समझौते के अनुसार दोनों पार्टियाँ बारी-बारी से 20-20 महीने के लिए सरकार का नेतृत्व करेंगी. सरकार में बीजेपी के 18 और जनता दल (एस) के 16 मंत्री होंगे. और तो और दोनों दलों ने विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष पद को लेकर भी समझौता कर लिया है. समझौते के तहत 70 बोर्ड और निगमों में से 40 का अध्यक्ष पद बीजेपी को और 30 का अध्यक्ष पद जनता दल (एस) को मिलेगा. ग़ौरतलब है कि बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस और जनता दल (एस) में काफ़ी दिनों से मतभेद चल रहा था. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सबसे बड़ा दल भाजपा है जिसके 79 सदस्य जीतकर आए थे. जेडीएस के पास 59 विधायक थे जिसमें से, कहा जा रहा है कि 46 विधायक कुमारस्वामी के साथ हैं. बाक़ी सिद्धारमैया के साथ हैं. कांग्रेस के 64 विधायक हैं. जबकि 22 अन्य हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमारस्वामी का सरकार बनाने का दावा18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नाटक की गठबंधन सरकार ख़तरे में18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नाटक भाजपा का संकट टला08 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राजनीतिक उथलपुथल07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस आख़िर कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार15 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के प्रशासन ने ऐसी दी सफ़ाई12 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में साझा सरकार का गठन28 मई, 2004 | भारत और पड़ोस बंगलौर नहीं, अब हो सकता है बेंगालुरू12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||