BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 अगस्त, 2005 को 07:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्नाटक में राजनीतिक उथलपुथल
धरमसिंह और सिद्धारमैया
धरमसिंह कांग्रेस और जेडीएस के साझा मुख्यमंत्री हैं
कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक उथलपुथल शुरु हो गई है.

इस बार चर्चा चल रही है कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) में कोई समझौता होने जा रहा है.

भाजपा ने कहा है कि उसे इस समझौते से कोई परहेज़ नहीं है और जेडीएस ने न तो इस तरह के समझौते का कोई खंडन किया है और न इसकी पुष्टि की है.

इस समय कांग्रेस और जेडीएस मिलकर साझा सरकार चला रहे हैं और भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है.

पिछले हफ़्ते ही जेडीएस ने विधायक दल का नेता बदलते हुए विद्रोही नेता सिद्धारमैया की जगह एमपी प्रकाश को नेता चुन लिया था.

भाजपा की बैठक

हालांकि कर्नाटक विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ा विधायक दल है लेकिन राजनीतिक समझौता न हो पाने की वजह से उसे विपक्ष में बैठना पड़ा था.

कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है

बीबीसी के दक्षिण भारत संवाददाता सुनील रमन ने बंगलौर से ख़बर दी है कि भाजपा विधायक दल की रविवार शाम एक बैठक हो रही है.

बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हो सकती है.

इस बीच जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने भाजपा विधायक दल के नेता येदुरप्पा से मुलाक़ात की है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भाजपा में वरिष्ठ नेता अनंत कुमार और येदुरप्पा के बीच जो खींचतान चल रही है उसके चलते भी यह राजनीतिक सरगर्मी दिखाई दे रही हो.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसकी वजह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा और जेडीएस नेता देवेगौड़ा के बीच राजनीतिक मनमुटाव भी हो सकती है.

हालांकि उनका मानना है कि इस समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को कोई ख़तरा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>