BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अक्तूबर, 2004 को 06:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उपचुनावों में भी लगा भाजपा को झटका
बीजेपी नेता
भाजपा को उपचुनावों में भी तगड़ा झटका लगा है
महाराष्ट्र ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों से भी कांग्रेस के लिए अच्छी और भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी ख़बर आई है.

कांग्रेस और उसके साझीदारों का प्रदर्शन कई राज्यों में हुए विधानसभा उप चुनाव में बेहतर रहा है, लोकसभा की जिन दो सीटों के परिणाम मिले हैं उनमें से भी एक कांग्रेस और एक राष्ट्रीय जनता दल के हाथ लगे हैं.

कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से छीन ली है, कांग्रेस के उम्मीदवार नरसिंह राव सूर्यवंशी ने भाजपा के बसवराज आर्य को 13 हज़ार से अधिक मतों से हराया.

यह सीट पिछले तेरह वर्षों से भाजपा के पास रही थी इसलिए कर्नाटक में कांग्रेसी मुख्यमंत्री धर्म सिंह के घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार की रात को जश्न मनाते रहे.

उधर बिहार में लालू प्रसाद यादव के इस्तीफ़े के कारण ख़ाली हुई मधेपुरा की सीट एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई है, आपराधिक मामलों में फँसे बाहुबली कहे जाने वाले नेता राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने यह सीट जीत ली है.

पप्पू यादव ने जनता दल (यू) के उम्मीदवार आरपी यादव को एक लाख से अधिक वोटों से हरा दिया.

तीसरा लोकसभा उप चुनाव मैनपुरी में हुआ था जिसके परिणामों को हिंसा और गड़बड़ी के आरोपों के कारण चुनाव आयोग ने रोक दिया है.

विधानसभा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की ग्यारह सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था जिसमें से सात सीटें समाजवादी पार्टी ने जीतीं और एक सीट उसके साझीदार राष्ट्रीय लोकदल को मिली.

News image
काँग्रेस और सहयोगी दल फ़ायदे में रहे

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अतरौली में विजयी रहीं, वहाँ से जीतने वाली प्रेमलता भाजपा नेता कल्याण सिंह की बहू हैं.

भाजपा को झटका गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी लगा है जहाँ उसकी राज्य सरकारें हैं, मध्य प्रदेश में बालाघाट विधानसभा सीट कांग्रेस ने उससे छीन ली है जबकि गुजरात में कांग्रेस तीन सीटें जीतने में सफल रही.

कश्मीर में भी कांग्रेस पार्टी के साझीदार पीडीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद पहलगाम में विजयी रहे.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी कांग्रेस ने अपनी पकड़ बनाए रखी, उसने नगालैंड की दो, मणिपुर की एक और असम की एक सीट जीत ली.

एनडीए की साझीदार तेलुगु देशम पार्टी को भी आंध्र प्रदेश में सफलता हाथ नहीं लगी, कांग्रेस की साझीदार तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सिद्धिपेट की सीट जीत ली.

पंजाब में भी कांग्रेस की उम्मीदवार सुखजिंदर कौर ने कपूरथला की सीट अकाली दल के उम्मीदवार को हराकर जीत ली.

भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में कुल सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है लेकिन इनमें से गोवा और राजस्थान में बेहरोद को छोड़कर बाक़ी सारी सीटें पहले से उसके कब्ज़े में थीं.

कांग्रेस को अकेला झटका आंध्र प्रदेश में लगा जहाँ आसिफ़नगर में मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के करीबी माने जाने वाले उम्मीदवार डी नागेंद्र को हार का सामना करना पड़ा और मजलिसे इत्तेहाद उल मुसलमिन के उम्मीदवार ने हैदराबाद की सीट जीत ली.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>