BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 अक्तूबर, 2004 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुख्यमंत्री का फ़ैसला सोनिया-पवार करेंगे
सोनिया गाँधी और शरद पवार
सोनिया गाँधी और शरद पवार मुख्यमंत्री पद के विवाद को सुलझाने के लिए बैठक करेंगे
महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गठबंधन का सत्ता बने रहना तय हो गया है.

लेकिन इस पर विवाद छिड़ गया है कि मुख्यमंत्री किस पार्टी से होगा, अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि "इस मामले का फ़ैसला मिल बैठकर किया जाएगा."

एनसीपी के प्रवक्ता तारिक़ अनवर ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "इस मामले पर बातचीत करने के लिए सोनिया गाँधी और शरद पवार की मुलाक़ात संभवतः रविवार को होगी."

इस बीच कांग्रेस पार्टी के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और प्रणब मुखर्जी मुंबई पहुँच गए हैं जहाँ वे रविवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में आला कमान के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे.

एनसीपी नेता शरद पवार ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री काँग्रेस पार्टी से होगा क्योंकि उन्हें अंदाज़ा था कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या अधिक होगी.

लेकिन अब कांग्रेस के मुक़ाबले एनसीपी को दो सीटें अधिक मिलने के बाद बाज़ी पलट गई है, शरद पवार ने कहा है कि "इस बात पर नए सिरे से विचार होना चाहिए कि मुख्यमंत्री पद किस दल को मिले."

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने पत्रकारों से कहा "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कांग्रेस से ही हो लेकिन इस बारे साझीदार दल से बातचीत के बाद फ़ैसला किया जाएगा."

परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से कांग्रेस को 69, एनसीपी को 71, शिवसेना को 62 और भाजपा को 54 सीटें मिली हैं.

भाजपा-शिवसेना गठबंधन का सत्ता में वापसी का सपना टूट गया है, गठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और विपक्ष में बैठने के जनादेश को ठीक तरीक़े से निभाने का वादा किया है.

किसकी कितनी सीटें
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 71
कांग्रेस- 69
भाजपा- 54
शिवसेना-62
सीपीएम-03
आरपीआई-01
चुनाव आयोग

भाजपा नेता अरुण जेटली ने परिणाम पर निराशा जताई है और कहा है कि यह पड़ताल होगी कि ग़लती कहाँ हुई है.

चुनावों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को तीन सीटें मिली हैं. कहा जा रहा है कि जीतने वाले 19 निर्दलीय उम्मीवारों में से आठ को एनसीपी का समर्थन हासिल था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला मिल बैठकर किया जाएगा.

वैसे इस पद की दौड़ में वर्तमान मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे से लेकर विलास राव देशमुख, छगन भुजबल और अन्य कई नाम आ रहे हैं.

चुनाव जीतने वाले बड़े नेताओं में प्रमुख हैं नारायण राणे, कृपाशंकर सिंह, छगन भुजबल, रोहिदास पाटिल, विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे (मौजूदा मुख्यमंत्री), गोपीनाथ मुंडे और पतंगराव कदम.

उपचुनाव

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पहलगाम सीट जीतकर विधानसभा में प्रवेश कर लिया है.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को एक और एमआईएम को आंध्र प्रदेश में एक सीट मिली हैं.

बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है. बीदर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>