|
कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन में उभरी दरारों के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो तीन अक्तूबर को इस्तीफ़ा दे देंगे. दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत अगले हफ़्ते जेडी-एस को मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा को सौंपनी है. हालाँकि गठबंधन में शामिल दोनों दलों के विधायकों ने मुख्यमंत्री से हड़बड़ी में कोई फ़ैसला करने से पहले उन्हें विश्वास में लेने की अपील की है. लेकिन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं जनता के सामने अपनी छवि कमज़ोर नहीं करना चाहता और अपने वादे से पीछे नहीं हटना चाहता. मैं तीन अक्तूबर को इस्तीफ़ा दे दूंगा." ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों दलों में उभरे मतभेदों के बीच अगर मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दे देते हैं तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. मतभेद भाजपा नेता कुमारस्वामी पर कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. भाजपा नेता और पर्यटन मंत्री श्रीरामुलू ने तो उनके ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को श्रीरामुलू को निशाना बनाकर हमला हुआ था जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के राजनीतिक सलाहकार सूर्यनारायण रेड्डी को ज़िम्मेदार ठहराया था. उनका आरोप था,'' कर्नाटक के स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं और बेल्लारी में जहाँ मैं रुका हुआ था, वहाँ जनता दल सेक्यूलर के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. और हमलावर अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.'' जनता दल-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा इस आरोप से बेहद नाराज़ हैं. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पिता देवगौड़ा सत्ता हस्तांतरण के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से बात करने दिल्ली आए थे लेकिन आरोप-प्रत्यारोप के बाद बिना बात किए वापस चले गए. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी ने दावा पेश किया27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरमसिंह को 27 जनवरी तक का समय19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी का सरकार बनाने का दावा18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||