|
कर्नाटक में राजनीतिक संकट बरकरार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में सत्ता हस्तातंरण को लेकर चल रहा राजनीतिक संकट बरकरार है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा को मिलेगी या नहीं. सत्तारूढ़ जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) ने राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर निर्णय लेने के लिए पाँच अक्तूबर को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. जबकि भाजपा को अब भी उम्मीद है कि सत्ता हस्तांतरण को लेकर चल रहा विवाद आसानी से सुलझा लिया जाएगा. तय फॉर्मूले के तहत गठबंधन में शामिल दोनों दलों के बीच सहमति बनी थी कि पहले जेडी (एस) सरकार की अगुआई करेगी और बीस माह बाद वह मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा को सौंप देगी. ये अवधि मंगलवार को ख़त्म हो रही है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा है कि वो सत्ता भाजपा को सौंप देंगे. दोनों दलों के बीच सुलह सफाई के लिए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा बंगलौर में हैं. जेडी (एस) के प्रवक्ता दानिश अली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इस मुद्दे पर शुक्रवार से पहले किसी तरह के फ़ैसले की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में उन्हें पार्टी हाईकमान का फ़ैसला मंजूर होगा. उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, "मैने यशवंत सिन्हा से बात की है. मैं नहीं समझता कि इस मसले पर जेडी (एस) के साथ चल रही बैठक विफल होगी." उन्होंने कहा, "मुझे पक्का यकीन है कि सभी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा." | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक सरकार पर अनिश्चितता बरकरार30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर संकट 27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी ने दावा पेश किया27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||