BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 सितंबर, 2007 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्नाटक सरकार पर अनिश्चितता बरकरार
कुमारस्वामी
कुमारस्वामी अपने ऊपर लगे आरोपों से विचलित हैं
कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वो तय फॉर्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपेगी या नहीं.

गठबंधन में शामिल दोनों दलों के बीच सहमति बनी थी कि पहले जेडी (एस) सरकार की अगुआई करेगी और बीस माह बाद वह मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा को सौंप देगी.

ये अवधि मंगलवार को ख़त्म हो रही है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा है कि वो सत्ता भाजपा को सौंप देंगे.

दोनों दलों के बीच सुलह सफाई के लिए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा बंगलौर पहुँच चुके हैं.

संभावना है कि रविवार शाम वो जेडी-एस के नेता एचडी देवगौड़ा से मुलाक़ात कर मौजूदा संकट का हल निकालने की कोशिश करेंगे.

मंत्री का इस्तीफ़ा

इस बीच राज्य सरकार में भाजपा कोटे से पर्यटन मंत्री बने बी श्रीरामुलू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

हाल के दिनों में उनको लेकर भी दोनों गठबंधन दलों के बीच मतभेद रहे हैं. श्रीरामुलू ने मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ उनकी हत्या की कोशिश करने का आपराधिक मुक़दमा दर्ज कराया था.

जिसके बाद देवगौड़ा ने भाजपा को सत्ता सौंपने पर बातचीत स्थगति कर दी थी.

श्रीरामुलू ने अपना इस्तीफ़ा भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री बीएस एदियुरप्पा को सौंप दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
कुमारस्वामी और येदुरप्पा ने शपथ ली
03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कुमारस्वामी ने दावा पेश किया
27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
धरम सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात
27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की
23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
धरमसिंह को 27 जनवरी तक का समय
19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कुमारस्वामी का सरकार बनाने का दावा
18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>