|
कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश की है. लेकिन विधानसभा को भंग करने की संस्तुति नहीं की गई है बल्कि इसे निलंबित रखने की सिफ़ारिश की गई है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फ़ैसला किया गया. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की थी. उल्लेखनीय है कि भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने लगभग दो सप्ताह की राजनीतिक खींचतान के बाद सोमवार को कर्नाटक के मंत्रिमंडल का इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया था. भाजपा के सरकार से समर्थन वापस ले लेने से कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी. पहले कुमारस्वामी ने 18 अक्तूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी ताकि वे सदन में विश्वास मत हासिल कर सकें. लेकिन प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एचडी कुमारस्वामी को समर्थन देने से इनकार करते हुए राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मिलकर कुमारस्वामी सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की थी. राजनीतिक उठापटक इससे पहले तक जनता दल (सेक्यूलर) के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वे सरकार को बर्ख़ास्त कर दें.
बीस महीने पहले जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में साझा सरकार बनाई थी. समझौते के तहत 20 महीने बाद भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनना था. लेकिन कुमारस्वामी ने भाजपा को सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया. कई दिनों पहले ही दोनों पार्टियों में सत्ता हस्तांतरण को लेकर बातचीत शुरू हुई थी लेकिन बात नहीं बन पाई. 2004 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में गिरने वाली यह दूसरी सरकार है. त्रिशंकु विधानसभा में पहले कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन पिछले साल जनवरी में धरमसिंह के नेतृत्व वाली वह सरकार जेडीएस के समर्थन वापस लेने से गिर गई थी. इसके बाद जनता दल-एस ने भाजपा के साथ गठबंधन बनाकर सत्ता की साझेदारी का समझौता किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक सरकार पर संकट गहराया05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक का सत्ता संघर्ष दिल्ली पहुँचा03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन टूट की कगार पर02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा मंत्रियों ने इस्तीफ़े दिए02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राजनीतिक संकट बरकरार01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||