|
त्रिपुरा में विद्रोहियों ने सात की हत्या की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में अलगाववादी विद्रोहियों ने एक गाँव पर हमला करके कम से कम सात लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि अलगाववादी संगठन ऑल त्रिपुरा टाइगर फ़ोर्स के हथियारबंद विद्रोहियों ने रविवार मध्यरात्रि के बाद एक गाँव पर हमला किया. विद्रोहियों ने कई लोगों को खींचकर घर से बाहर निकाला. जब घबरा कर गाँव वाले भागने लगे, तो विद्रोहियों ने अँधाधुँध गोलीबारी की. गोलीबारी में कम से कम सात लोग मारे गए. पुलिस अधीक्षक नेपाल दास ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें तीन महिलाएँ भी शामिल थी." पुलिस ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में राज्य में हिंसा की घटनाएँ बढ़ सकती हैं. 15 अक्तूबर 1949 को त्रिपुरा और मणिपुर का भारत में विलय हुआ था. इसकी वर्षगाँठ आ रही है और पुलिस को आशंका है कि इस दौरान और हिंसा की घटनाएँ हो सकती हैं. इस घटना के बाद तीन ओर से बांग्लादेश से घिरे इस राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||