BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ का राष्ट्रीय सुलह का आहवान
परवेज़ मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ कह चुके हैं कि देश को स्थिर लोकतांत्रिक व्यवस्था की ज़रूरत है
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को हुए आम चुनाव के बाद विपक्षी दलों ने सरकार बनाने की दिशा में अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं वहीं राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई क़ायम करने का आहवान किया है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को कहते हुए बताया गया है कि इन चुनावों से देश में उदारवादी ताक़तें मज़बूत हुई हैं.

इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों में सरकार बनाने की दिशा में कोशिशों के तहत बातचीत ज़ोरशोर से चल रही है और अब उत्सुकता इस बात को लेकर है कि केंद्र में सरकार किस पार्टी की बनेगी और कैसे.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने नेशलन एसेंबली में सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं लेकिन उसके पास अकेले सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है इसलिए उसने एक गठबंधन सरकार की संभावना पर काम करना शुरू कर दिया है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीपीपी के बाद सबसे ज़्यादा सीटें हासिल करने वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई जा सकती है.

लेकिन अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग के बीच मतभेद हैं और इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि यह गठबंधन बन जाएगा.

किसी भी नई सरकार के लिए अब यह महत्वपूर्ण फ़ैसला लेना होगा कि वह राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ किस तरह का तालमेल बिठा पाती है.

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की समर्थक कही जाने वाली मुस्लिम लीग (क़ायदेआज़म) को इन चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा है.

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अब इस विकल्प पर विचार कर रही है कि क्या वह राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई के आहवान पर ग़ौर करे, या फिर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की इस माँग पर ध्यान दे कि परवेज़ मुशर्रफ़ को लोगों की आवाज़ सुनकर पद से हट जाना चाहिए.

लेकिन राष्ट्रपति राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने स्पष्ट कर दिया है कि संसदीय चुनावों में विपक्ष की जीत के बावजूद उनके इस्तीफ़ा देने की कोई योजना नहीं है.

पाकिस्तान में चुनाव नीतियों का विरोध
पाकिस्तान में चुनाव नतीजों में मुशर्रफ़ की नीतियों का विरोध झलकता है.
चौधरी शुजात हुसैनधुरंधर धराशायी
पाकिस्तान चुनाव में पूर्व सरकार के कई धुरंधर नेता अपनी सीटें नहीं बचा सके.
अस्फ़ंद यार वली ख़ान'पश्तून अतिवादी नहीं'
अस्फ़ंदयार वली ख़ान कहते हैं कि पश्तून लोग अतिवादी क़ौम नही है...
इससे जुड़ी ख़बरें
इस्तीफ़े का कोई इरादा नहीं: मुशर्रफ़
20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी ने की शांति की अपील
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक चुनाव : धाँधली का विवाद
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>