|
मुशर्रफ़ का राष्ट्रीय सुलह का आहवान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को हुए आम चुनाव के बाद विपक्षी दलों ने सरकार बनाने की दिशा में अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं वहीं राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई क़ायम करने का आहवान किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को कहते हुए बताया गया है कि इन चुनावों से देश में उदारवादी ताक़तें मज़बूत हुई हैं. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों में सरकार बनाने की दिशा में कोशिशों के तहत बातचीत ज़ोरशोर से चल रही है और अब उत्सुकता इस बात को लेकर है कि केंद्र में सरकार किस पार्टी की बनेगी और कैसे. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने नेशलन एसेंबली में सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं लेकिन उसके पास अकेले सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है इसलिए उसने एक गठबंधन सरकार की संभावना पर काम करना शुरू कर दिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीपीपी के बाद सबसे ज़्यादा सीटें हासिल करने वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई जा सकती है. लेकिन अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग के बीच मतभेद हैं और इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि यह गठबंधन बन जाएगा. किसी भी नई सरकार के लिए अब यह महत्वपूर्ण फ़ैसला लेना होगा कि वह राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ किस तरह का तालमेल बिठा पाती है. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की समर्थक कही जाने वाली मुस्लिम लीग (क़ायदेआज़म) को इन चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अब इस विकल्प पर विचार कर रही है कि क्या वह राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई के आहवान पर ग़ौर करे, या फिर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की इस माँग पर ध्यान दे कि परवेज़ मुशर्रफ़ को लोगों की आवाज़ सुनकर पद से हट जाना चाहिए. लेकिन राष्ट्रपति राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने स्पष्ट कर दिया है कि संसदीय चुनावों में विपक्ष की जीत के बावजूद उनके इस्तीफ़ा देने की कोई योजना नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इस्तीफ़े का कोई इरादा नहीं: मुशर्रफ़20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विपक्षी दलों को मज़बूती19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव नतीजों पर भारत से प्रतिक्रियाएँ19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हिंसा के बीच धीमा मतदान18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी ने की शांति की अपील16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक चुनाव : धाँधली का विवाद15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||