BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 जनवरी, 2008 को 02:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कड़ी सुरक्षा के बीच मना गणतंत्र दिवस
परेड
गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इतंज़ाम किए गए हैं
प्रतिभा पाटिल गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं.

इस अवसर पर भारत ने अपनी सैन्य ताकत, आर्थिक विकास और सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय झंडा फहराया.

वो पहली महिला राष्ट्रपति हैं जिन्होंने सेना की तीनों टुकड़ियों की सलामी ली.

इस अवसर पर उन्होंने असीम साहस का परिचय देने वाले जवानों को सम्मानित किया. कुछ जवानों को ये सम्मान मरणोपरांत दिए गए.

राष्ट्रीय रायफल्स के मेजर दिनेश रघु रमन को मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया. 22 बच्चे भी बहादुरी के लिए सम्मानित किए गए. इनमें से चार को मरणोपरांत ये सम्मान दिए गए.

गणतंत्र दिवस परेड के ज़रिए भारत ने अपनी सैन्य क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया. इसमें स्वदेशी तकनीक से निर्मित टी-90 टैंकों को शामिल किया गया.

मुख्य समारोह में इस वर्ष फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी मुख्य
अतिथि हैं.

26 राज्यों और आठ केंद्रीय मंत्रालयों की आकर्षक झाँकियों ने सबका मन मोह लिया.

कड़ी सुरक्षा

परेड
गणतंत्र दिवस पर परेड के ज़रिए भारत ने अपनी सैन्य क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि राजधानी में सुरक्षा बलों की दो सौ कंपनियाँ तैनात की गई हैं.

सिर्फ़ ज़मीन ही नहीं बल्कि आसमान से भी पूरी दिल्ली पर निगाह रखी जाएगी. इसके लिए वायुसेना की मदद ली गई है.

एहतियात के तौर पर दिल्ली से सटे अन्य राज्यों की सीमाओं पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.

मुख्य आयोजन स्थल के आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है.

दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी ख़ास चौकसी बरती जा रही है.

जम्मू कश्मीर और असम में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. उधर चरमपंथी संगठन उल्फ़ा ने शुक्रवार को एक बम विस्फोट किया जिसमें पाँच लोग घायल हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'विकास का लाभ कमज़ोर वर्ग को मिले'
25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
उम्मीदों की कसौटी पर संविधान?
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गणतंत्र दिवस की मिठाई से 92 बीमार
26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारतीय कश्मीर में रही हड़ताल
26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>