|
गणतंत्र दिवस की मिठाई से 92 बीमार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश के मांडला ज़िले के ग्वारा गाँव में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर बाँटी गई मिठाई खाने के बाद 92 लोग बीमार हो गए हैं. इनमें से तीस स्कूली छात्र हैं. उनमें से 28 की तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई और उन्हें ज़िला अस्पताल भेजना पड़ा. पहले इन सभी को स्थानीय प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. ज़िला प्रसासन ने पूरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं. मांडला ज़िला राजधानी भोपाल से लगभग साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर है. मांडला ज़िला के कलेक्टर सुभाष जैन ने बीबीसी को बताया कि अब कई लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है और कई लोगों को घर भेज दिया गया है. प्रशासन का कहना था कि चावल से बनी कुछ मिठाई खाने के बाद ये लोग बीमार पड़े. ऐसी जानकारी मिली है कि मिठाई सप्लाई करने वाले स्थानीय ठेकेदार ने खाने का सामान उस बस्ते में रखा था जिसमें पहले कुछ रसायन रखे गए थे. गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ये मिठाई ग्राम पंचायत ने ग्रामीण लोगों में बाँटी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में कुपोषण से बड़ी संख्या में मौतें27 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस श्योपुर में 58 फ़ीसदी बच्चे कुपोषित27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ग़रीबी के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा अभियान28 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना भुखमरी से मौत की संख्या में बढ़ोत्तरी09 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना कुपोषण से बच्चों की बढ़ती मौत07 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस 35 करोड़ बच्चे बेहद ग़रीब22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'विकास के फ़ायदे ग़रीबों तक नहीं'07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस ग़रीबी, विकास और संयुक्त राष्ट्र13 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||