BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 जनवरी, 2005 को 02:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़रीबी के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा अभियान
लुला दा सिल्वा
लुला दा सिल्वा से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं
ब्राज़ील में विश्व सामाजिक मंच के सम्मेलन में ग़रीबी के ख़िलाफ़ अब तक के सबसे बड़े अभियान की घोषणा की गई है.

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ लुला दा सिल्वा ने पोर्तो अलेग्रे शहर में इसकी घोषणा की.

लुला ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर विश्व के सपने को धीरे-धीरे ही सही, हक़ीक़त में बदलना संभव है.

इस अभियान के तहत सहायता संस्थाओं, श्रमिक यूनियनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकजुट कर विश्व नेताओं पर सामूहिक दबाव डाला जाएगा.

धनी देशों को ग़रीबी उन्मूलन के उनके वायदे की याद दिलाई जाएगी.

सम्मेलन में धनी देशों से माँग की गई कि वे निर्धनतम देशों के कर्ज़ को माफ़ करें. साथ ही वे ग़रीब देशों को दी जानी वाली सहायता राशि दोगुनी करें.

विश्व व्यापार व्यवस्था को धनी देशों के पक्ष में बताते हुए इसमें बदलाव की भी माँग की गई है.

पोर्तो अलेग्रे से बीबीसी संवाददाता स्टीव किंगस्टन के अनुसार एक ग़रीब परिवार में पैदा हुए राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं.

हालाँकि उनके आलोचकों का आरोप है कि वह सामाजिक सरोकारों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं और उनका बजट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा नियंत्रित होता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>