BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 अप्रैल, 2004 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़रीबी दूर करने के वायदे अधूरेः रिपोर्ट
ग़रीबी
संयुक्त राष्ट्र के तय लक्ष्यों में अत्यधधिक ग़रीब लोगों की संख्या को आधे पर लाना शामिल था
दुनिया के अधिकतर विकासशील देश, ग़रीबी को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाएँगे.

इन लक्ष्यों को 2015 तक पूरा किया जाना था.

मगर अब विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने एक साझा रिपोर्ट जारी की है जिसमें विकासशील देशों के प्रदर्शन पर टिप्पणी की गई है.

इन लक्ष्यों को 'सहस्राब्दी विकास लक्ष्य' का नाम दिया गया था.

इनमें कुछ प्रमुख लक्ष्य थे - अत्यधिक ग़रीब लोगों की संख्या आधी करना, सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा और प्रसव के समय माँ और बच्चों की होनेवाली मौतों की संख्या कम करना.

ज़रूरत

 हम जितनी बात बनाना चाहें बना सकते हैं मगर जब तक हम बुनियादी प्रश्न का सामना नहीं करते तब तक हम लक्ष्य से दूर ही रहेंगे
जेम्स टी वोल्फ़ेंसन

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए ये ज़रूरी है कि अमीर देश और आर्थिक सहयोग के लिए दो साल पहले किए गए अपने वायदे को पूरा करें.

विश्व बैंक के प्रमुख जेम्स टी वोल्फ़ेंसन ने कहा है,"हम जितनी बात बनाना चाहें बना सकते हैं मगर जब तक हम बुनियादी प्रश्न का सामना नहीं करते तब तक हम लक्ष्य से दूर ही रहेंगे".

इससे पहले बुधवार को विश्व आर्थिक मंच ने भी अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कुछ इसी तरह की बातें थीं जैसी की विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट में हैं.

इस रिपोर्ट पर अब इस सप्ताहांत वाशिंगटन में एक मत्रिस्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>