BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 दिसंबर, 2007 को 05:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस ने गुजरात हार की समीक्षा की
गुजरात में चुनाव प्रचार
सोनिया गांधी के प्रचार के बावजूद कांग्रेस चुनावों में कुछ विशेष नहीं कर पाई
गुजरात में हार से स्तब्ध कांग्रेस ने सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं की रविवार को हुई बैठक के बाद भी पराजय के कारणों पर कांग्रेस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा.

पार्टी तत्काल इस निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पा रही कि उसकी पराजय की मुख्य वजह क्या थी.

पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि बैठक में नेताओं हार के बारे में अपनी-अपनी बातें रखीं.

उनका कहना था कि यह गुजरात के नतीजों की समीक्षा की आरंभिक बैठक थी, प्रदेश कांग्रेस से विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही हार के प्रमुख कारणों के बारे में पार्टी अपने हिसाब से निष्कर्ष पर पहुँचेगी.

हालांकि उन्होंने माना कि गुजरात में कांग्रेस का चुनावी आकलन ग़लत साबित हुआ.

इस बैठक में प्रणव मुखर्जी, अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह, बीके हरिप्रसाद, अहमद पटेल, गुजरात के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी आदि शामिल हुए.

माना जा रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा के बाग़ियों की ताक़त का कुछ ज्यादा ही आकलन कर लिया.

वास्तव में मोदी विरोधी भाजपा नेता कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके और आठ में से केवल एक बाग़ी कांग्रेस के टिकट पर जीता.

ख़बरें आ रही हैं कि बहुजन समाज पार्टी ने भी 12 सीटों पर कांग्रेस को हराने में मुख्य भूमिका निभाई.

लेकिन पार्टी नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि मोदी ने सांप्रदायिक एजेंडे पर चुनाव जीता है और उनकी यह जीत एक इत्तफ़ाक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़'
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अपना लोहा मनवाते नरेंद्र मोदी
24 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
24 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ये 'हिंदुत्व' नहीं 'मोदीत्व' की जीत
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफ़र
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>