BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2007 को 06:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रंगून में दंगा निरोधक पुलिस तैनात
बर्मा
राजधानी रंगून में बड़े पैमाने पर दंगो निरोधक पुलिस तैनात की गई है
बर्मा की राजधानी रंगून में शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में दंगा निरोधक पुलिस की तैनाती की ख़बरें मिल रही हैं.

जानकारी के कुछ प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस की बड़ी तादाद में तैनाती की गई है.

इनमें वे धार्मिक स्थल भी शामिल हैं जहाँ से पिछले एक महीने के दौरान लोकतंत्र समर्थकों के कई प्रदर्शन होते रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि बर्मा में सैनिक सरकार के विरोध में चल रहे आंदोलन में एक महीने पहले तेज़ी आई थी जिसे दबाने के लिए सैनिक शासन ने कड़े क़दम उठाए थे.

इन सरकारी कोशिशों को अमानवीय बताते हुए सैनिक सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप भी लगे और संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई देशों ने बर्मा पर दबाव भी बनाया है.

इस बीच शुक्रवार को बर्मा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी जापान के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करने वाले हैं.

बातचीत

हालांकि शुक्रवार को इस ताज़ा सरकारी क़दम से पहले लोकतंत्र समर्थक नेता आँग सान सू ची की मुलाकात एक वार्ताकार से कराई गई थी.

पर इससे पहले भारत, रूस और चीन बर्मा के ताज़ा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह चुके हैं कि बर्मा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के निर्णय से सहमत नहीं हैं.

बर्मा की जानी-मानी नेता आँग सान सू ची 12 साल से नज़रबंद हैं और अगर बर्मा में वाक़ई लोकतंत्र की ओर कोई भी क़दम बढ़ाया जाना है तो उसमें आँग सान सू ची और उनकी पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमॉक्रेसी की अहम भूमिका होगी.

पिछले कुछ सप्ताहों से तेज़ हुए लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया था.

बर्मा का गहराता संकट
बर्मा के संकट पर भारत की भूमिका को लेकर एक विस्तृत विवेचना.
बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)बौद्ध छात्र के अनुभव
बौद्ध भिक्षुओं के आंदोलन के दौरान एक मठ में रह रहे एक छात्र के अनुभव...
इससे जुड़ी ख़बरें
सू ची सैनिक शासन के प्रतिनिधि से मिलीं
25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जापान ने भी बर्मा पर दबाव बढ़ाया
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीकी दूत बर्मा सरकार से बात करेंगी
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>