BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 अक्तूबर, 2007 को 10:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सू ची सैनिक शासन के प्रतिनिधि से मिलीं
ऑंग सान
पिछले अठारह सालों में 12 वर्ष नज़रबंदी में गुज़रे हैं
बर्मा में अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद लोकतंत्र समर्थक नेता आँग सान सू ची की मुलाकात एक वार्ताकार से कराई गई है.

दूसरी ओर, चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि इब्राहिम गम्बारी से बातचीत में कहा है कि बर्मा पर प्रतिबंध लगाने की जगह उसके प्रति सकारात्मक रुख़ रखा जाना चाहिए.

बर्मा की जानी-मानी नेता आँग सान सू ची 12 साल से नज़रबंद हैं और अगर बर्मा में वाक़ई लोकतंत्र की ओर कोई भी क़दम बढ़ाया जाना है तो उसमें आँग सान सू ची और उनकी पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमॉक्रेसी की अहम भूमिका होगी.

बर्मा से जानकारी बड़ी मुश्किल से मिलती है लेकिन बीबीसी संवाददाता एंड्रू हार्डिंग का कहना है कि आज सू ची गाड़ी में बैठाकर अपने घर से रंगून के एक सरकारी गेस्टहाउस में ले जाया गया. एक घंटे से कुछ समय बाद उन्हें वापस अपने घर लाया गया.

माना जा रहा है कि एक सरकारी वार्ताकार से सू ची की बात कराई गई है.

जिस वार्ताकार से उनकी मुलाक़ात करवाई गई उसका नाम है आँग ची और समझा जाता है कि संयुक्त राष्ट्र के साथ बातचीत में ही आँग ची का नाम सुझाया गया था.

जानकार कहते हैं कि सू ची का सरकारी वार्ताकार से बात करना कोई बड़ी उपलब्धि तो नहीं है लेकिन ये भी सच है कि कई दिनों तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय की माँग को न मानने के बाद बर्मा की सैनिक सरकार ने बातचीत की ओर एक शुरुआती क़दम उठाया है.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी और चीनी के वरिष्ठ अधिकारी तांग जियाशुआन के बीच बातचीत हुई है.

जानकार कहते हैं कि जहाँ पश्चिमी देश चीन से बर्मा पर दबाव बढ़ाने की बात करते रहे हैं वहीं चीन ने इसका ठीक उलट रवैया अपनाया लगता है.

चीन ने कहा है कि बर्मा पर दबाव बढ़ाने और प्रतिबंध लगाने की बजाय उसकी सकारात्मक सहायता की जानी चाहिए.

गम्बारी और ऑंग सान सू चीबर्माः राह मुश्किल है
बर्मा पर अंतरराष्ट्रीय पहल के बावजूद वहाँ लोकतंत्र की राह आसान नहीं है.
बर्मा के सैनिकबर्मा से पलायन
चिन आदिवासी बर्मा से पलायन कर मिज़ोरम की सीमा में दाखिल हो रहे हैं.
बर्मा का गहराता संकट
बर्मा के संकट पर भारत की भूमिका को लेकर एक विस्तृत विवेचना.
बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)बौद्ध छात्र के अनुभव
बौद्ध भिक्षुओं के आंदोलन के दौरान एक मठ में रह रहे एक छात्र के अनुभव...
इससे जुड़ी ख़बरें
जापान ने भी बर्मा पर दबाव बढ़ाया
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीकी दूत बर्मा सरकार से बात करेंगी
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>