|
'बहनजी का दरबार' और बड़ा हुआ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने पाँच महीने पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. मंत्रिमंडल मे छह नए मंत्री बनाए गए हैं जबकि चार राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. गवर्नर टी राजेश्वर राव ने बुधवार को तीसरे पहर नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिन चार राज्य मंत्रियों को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है वे हैं बादशाह सिंह, रंगनाथ मिश्रा, अनंत कुमार मिश्रा और अब्दुल मन्नान. चार नए कैबिनेट मंत्री हैं नंदगोपाल गुप्त, कमला कांत गौतम, चंद्रदेव राम यादव और अशोक कुमार. नए मंत्रियों में इलाहाबाद के नन्दलाल गुप्ता ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी को चुनाव में हराया था. भगवती प्रसाद सागर और जयवीर सिंह को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री बनाया गया है. चरण वंदना शपथ ग्रहण के दौरान मंत्री लोग आते और झुककर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते. कुछ ने उनके पैर छुए. मगर एक मंत्री महोदय तो बिल्कुल घुटने के बल बैठ गए और अपना माथा मुख्यमंत्री के पैरों पर रख दिया.
फोटोग्राफर फोटो लेने लगे. मुस्कराते हुए मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री से कहा, "अब बस कर". हाल ही में अमरीकी पत्रिका न्यूज़वीक ने मायावती को विश्व की आठ ताक़तवर महिलाओं में माना और उनकी जुबानी उनका एक दलित बस्ती से मुख्यमंत्री बनने तक का सफरनामा छापा है. इसमें मायावती ने अब दिल्ली की सत्ता पर कब्जे की तैयारी की बात कही है. इस तैयारी की झलक मंत्रिमंडल के गठन में दिखायी देती है. इसमे सभी सामाजिक वर्गों को शामिल किया गया है. इस तरह मंत्रिपरिषद में सदस्यों की कुल संख्या 54 हो गई है. अभी छह और मंत्री नियुक्त करने की गुंजाइश है. मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के शीतकालीन सत्र से कुछ दिनों पहले ही हुआ है. सत्र 30 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश का जनादेश06 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना चुनाव के लिए तैयार रहें: मायावती09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस ताज कॉरिडोर मामले में याचिका ख़ारिज10 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझान11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस फिर शुरू हुआ ब्राह्मण राजनीति का खेल13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'भाजपा विवादास्पद सीडी की निंदा करे'08 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बाहुबलियों का दबदबा बदस्तूर जारी06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस लंबी पारी खेलने आया हूँ : राहुल गांधी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||