BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस बार दरगाह के ख़ादिम नहीं मनाएंगे ईद

दरगाह में धमाका
ख़्वाजा चिश्ती की दरगाह में हुए धमाके में कई लोग घायल हो गए
अजमेर में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुए धमाके के बाद वहाँ के ख़ादिमों ने कहा है कि इस बर्बर घटना के बाद वे इस वर्ष ईद नहीं मनाएंगे.

दरगाह में गुरुवार शाम हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और ढाई दर्जन लोग घायल हो गए थे.

यह विस्फोट ईद से दो दिन पहले हुआ है. भारत में संभवतः शुक्रवार की शाम ईद का चाँद दिख जाएगा और शनिवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी.

हालांकि रातभर चली छानबीन के बाद पुलिस और जाँच अधिकारियों ने बताया है कि यहाँ और कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.

लेकिन सैकड़ों वर्षों से क़ायम इस सूफ़ी दरगाह पर हुए हमले से दरगाह में सेवा करने वाले और आस्था रखने वालों को गहरी ठेस पहुँची है.

दरगाह के ख़ादिम मोमिन ने बीबीसी को बताया, "यह एक बहुत ही शर्मनाक हादसा है. पिछले 900 बरस में यहाँ ऐसा कभी नहीं हुआ था. यहाँ सभी कौम के लोग आते हैं. हम इतने दुखी हैं कि इसबार ईद नहीं मनाने का निर्णय लिया है. ईद तो ख़ुशी के लिए होती है पर हम हमले से दुखी हैं."

मोमिन, दरगाह के ख़ादिम
 यह एक बहुत ही शर्मनाक हादसा है. पिछले 900 बरस में यहाँ ऐसा कभी नहीं हुआ था. यहाँ सभी कौम के लोग आते हैं. हम इतने दुखी हैं कि इसबार ईद नहीं मनाने का निर्णय लिया है. ईद तो ख़ुशी के लिए होती है पर हम हमले से दुखी हैं

उधर दरगाह में शुक्रवार को अलविदा की नमाज़ के मद्देनज़र सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं.

हमले के बाद ईद और नवरात्रों के मद्देनज़र प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता है और इसीलिए ख़ास बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

दरगाह की ओर से धमाकों पर चिंता और खेद व्यक्त करने के साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द और अमन-चैन बनाए रखें.

घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी ईद और दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे देश में सभी राज्य सरकारों से बहुत सतर्कता बरतने को कहा है.

इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर में दरगाह हुए धमाकों की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

अजमेर दरगाह'निशाने पर सौहार्द'
गृह राज्यमंत्री कहते हैं कि अजमेर में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर की दरगाह में धमाका, दो की मौत
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'धमाका सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश'
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए
02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत
29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>