|
असम में छह लोगों की मौत, 30 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों में पाँच लोग मारे गए हैं और कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस को संदेह है कि इन धमाकों के पीछे अल्फ़ा चरमपंथियों का हाथ हो सकता है. साथ ही अल्फ़ा चरमपंथियों ने अपने एक साथी की भी गोलीमार कर हत्या कर दी है. उन्होंने कुछ समय से पहले सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. असम के पुलिस उपप्रमुख डीके पाठक का कहना है कि तिनसुकिया और उसके नजदीक स्थित दुमदुमा में थोड़े थोड़े अंतर से धमाके हुए. तिनसुकिया में तीन व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस को संदेह है कि दूसरे धमाके में मारे गए युवक शायद विस्फोटक ले जा रहे थे और दुर्घटनावश विस्फोट हो गया. तिनसुकिया में जो विस्फोट हुआ वो हिंदीभाषी लोगों के इलाक़े में हुआ.ये लोग बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर यहाँ बस गए है. जनवरी से अल्फ़ा ने हिंदीभाषी लोगों पर हमले बढ़ा दिए हैं और अब तक वे लगभग 100 हिंदीभाषियों की हत्या कर चुके हैं. अल्फ़ा का आरोप है कि हिंदीभाषी लोग असम के लोगों के लिए ख़तरा बन गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार 01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में दो विस्फोट, 15 घायल05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस असम में धमाका, तीन लोगों की मौत20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस असम के चार गांवों में आग लगाई गई05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, सात मारे गए26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||