BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 सितंबर, 2007 को 17:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में छह लोगों की मौत, 30 घायल

असम में सुरक्षाबल
पुलिस ने धमाकों के लिए अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों में पाँच लोग मारे गए हैं और कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस को संदेह है कि इन धमाकों के पीछे अल्फ़ा चरमपंथियों का हाथ हो सकता है.

साथ ही अल्फ़ा चरमपंथियों ने अपने एक साथी की भी गोलीमार कर हत्या कर दी है. उन्होंने कुछ समय से पहले सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

असम के पुलिस उपप्रमुख डीके पाठक का कहना है कि तिनसुकिया और उसके नजदीक स्थित दुमदुमा में थोड़े थोड़े अंतर से धमाके हुए.

तिनसुकिया में तीन व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं.

पुलिस को संदेह है कि दूसरे धमाके में मारे गए युवक शायद विस्फोटक ले जा रहे थे और दुर्घटनावश विस्फोट हो गया.

तिनसुकिया में जो विस्फोट हुआ वो हिंदीभाषी लोगों के इलाक़े में हुआ.ये लोग बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर यहाँ बस गए है.

जनवरी से अल्फ़ा ने हिंदीभाषी लोगों पर हमले बढ़ा दिए हैं और अब तक वे लगभग 100 हिंदीभाषियों की हत्या कर चुके हैं.

अल्फ़ा का आरोप है कि हिंदीभाषी लोग असम के लोगों के लिए ख़तरा बन गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके
15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में दो विस्फोट, 15 घायल
05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में धमाका, तीन लोगों की मौत
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
असम के चार गांवों में आग लगाई गई
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत
23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में बम विस्फोट, सात मारे गए
26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>