|
असम में बम विस्फोट, सात मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में शनिवार सुबह एक भीषण विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए हैं. राज्य पुलिस का कहना है कि इस धमाके में 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह विस्फोट गुवाहाटी के एक व्यस्त बाज़ार में हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस बम को एक रिक्शे में रखा गया था. जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस वक्त अथगांव इलाके के इस बाज़ार में ख़ासी भीड़ थी और लोग सामान ख़रीदने-बेचने का काम कर रहे थे. अथगांव इलाके में पिछले एक पखवाड़े के दौरान यह बम विस्फोट का दूसरा मामला है. इसके अलावा गुवाहाटी के फ़ैंसी बाज़ार में भी इस दौरान दो विस्फोट हो चुके हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान राज्य में 11 जगहों पर बम धमाके हो चुके हैं जिनमें अभी तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. चरमपंथी हमले असम के पुलिस प्रमुख आरएन माथुर ने इन धमाकों के लिए पूर्वोत्तर में सक्रिय अलगाववादी संगठन, अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अल्फ़ा की ओर से हो रहे हमलों में तेज़ी की वजह अल्फ़ा का प्रतिक्रियात्मक हो जाना बताया. पुलिस प्रमुख ने कहा, "दरअसल, अल्फ़ा को सुरक्षाबलों की ओर से कड़े अभियान का सामना करना पड़ रहा है. सैन्य अभियान में 50 से ज़्यादा अल्फ़ा कार्यकर्ताओं की या तो मौत हो गई है या फिर उन्हें पकड़ा जा चुका है. इसी वजह से विद्रोही कमज़ोर लोगों जैसे हिंदीभाषी मज़दूरों को निशाना बना रहे हैं." असम के सुरक्षा विश्लेषक जयदीप सैकिया का मानना है कि इस तरह के हमलों के ज़रिए अल्फ़ा भारत सरकार पर एक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि भारत सरकार को समझौते के लिए झुकना पड़े. |
इससे जुड़ी ख़बरें असम में तीन और हिंदीभाषियों की हत्या16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में अल्फ़ा का राज्यव्यापी बंद आज03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'असम में जनमत संग्रह कराया जाए'18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा ने हिंदीभाषियों को फिर चेतावनी दी18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसक हमलों में 53 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||