|
असम के चार गांवों में आग लगाई गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम की पुलिस का कहना है कि नगालैंड राज्य के हथियारबंद लोगों ने असम के चार गांवों में आग लगा दी है. नगालैंड के सैकड़ों निवासी सीमा पार करके असम राज्य के सिबसागर ज़िले में घुस आए और चार गांवों में आग लगा दी जिसमें दो लोग मारे गए. पुलिस का कहना है कि इस हमले में 20 से अधिक गांव वाले घायल हुए हैं. नगालैंड असम के कुछ हिस्सों को अपना बताता है जबकि असम का कहना है कि नगालैंड ने असम के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा कर रखा है. असम के पुलिस अधिकारी डीके पाठक ने बीबीसी को बताया कि गुरूवार की सुबह नगालैंड से आए हथियारबंद गांववालों ने गेलेकी इलाक़े के लगभग 100 घरों को आग लगा दी. हमलों से परेशान होकर बहुत से गांववाले इलाक़ा छोड़कर जा चुके हैं. कब्ज़ा असम के नगा हिल्स ज़िले को अलग करके 1963 में नगालैंड राज्य का गठन किया गया था. नगालैंड राज्य के लिए लंबे समय से मांग हो रही थी और 1956 में राज्य की मांग को लेकर विद्रोह भड़क उठा था. नगालैंड के अलगाववादी संगठन 'नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नगालैंड' (एनएससीएन) की लंबी समय से मांग रही है कि असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के नगा बाहुल्य क्षेत्रों को नगालैंड राज्य में शामिल किया जाए और एक 'ग्रेटर नगालैंड' का गठन किया जाए. असम राज्य के दायरे में आने वाला हज़ारों किलोमीटर के क्षेत्र पर नगालैंड के संगठनों ने दावा किया है. असम की राज्य सरकार ने आरोप लगाया कि नगालैंड ने उसके एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है और उसे 'नियूलैंड' नाम की एक प्रशासनिक इकाई बना दिया है. गुस्साए नगालैंड वासियों ने बुधवार को मणिपुर राज्य के 10 सरकारी स्कूलों को आग लगा दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मणिपुर में आपूर्ति सेना की मदद से07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान बंद27 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नगा एकीकरण की माँग दोहराई16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस एनएससीएन ने संघर्षविराम बढ़ाया31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस एनएससीएन के साथ संघर्ष विराम बढ़ा31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस विरोधी नगा गुटों में संघर्ष, 10 मारे गए17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नगालैंड में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||