|
असम में दो विस्फोट, 15 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में रविवार की सुबह हुए दो अलग-अलग विस्फोटों में 15 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस विस्फोट के पीछे चरमपंथी गुट उल्फ़ा का हाथ होने की आशंका जताई है. घायलों के अस्पताल पहुँचाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विस्फोट असम के सिबसागर ज़िले में किया गया. पहला विस्फोट सुबह सवा आठ बजे सोनारी पुलिस स्टेशन के सामने हुआ. अभी इस विस्फोट के विवरण नहीं मिले हैं. दूसरा विस्फोट इसके कुछ ही मिनट बाद सिबनगर के बस स्टैंड पर हुआ. इसी विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट से सड़क के किनारे स्थित एक होटल को भी क्षति पहुँची है. समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा है कि इस विस्फोट के पीछे उल्फ़ा की 28 वीं बटालियन है. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में धमाका, तीन लोगों की मौत20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस असम के चार गांवों में आग लगाई गई05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, सात मारे गए26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, 15 घायल04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||