|
गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए एक बम धमाके में पाँच लोग मारे गए हैं और कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं. धमाका गुवाहाटी के व्यस्त माचकोवा इलाक़े में एक मस्जिद के बाहर हुआ. पुलिस के मुताबिक़ विस्फोटक एक साइकिल पर रखा गया था और धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया. पुलिस ने इस हमले के लिए अलगाववादी संगठन उल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है, लेकिन उल्फ़ा की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. असम पुलिस में ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख खगेन शर्मा ने बीबीसी को बताया कि धमाका गुवाहाटी शहर के बीचों-बीच स्थित माचकोवा मस्जिद के बाहर हुआ. उन्होंने बताया कि मारे गए सभी लोग मुसलमान हैं. उन्होंने धमाके के लिए उल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि उल्फ़ा विद्रोही एशियन एथलेटिक्स ग्रां प्री को रोकना चाहते हैं. इस प्रतियोगिता में कई एशियाई देशों के लगभग 200 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. धमाका शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि धमाका एक सब्ज़ी बाज़ार के निकट हुआ. चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की मौत बाद में हुई. घायलों को पास के मारवाड़ी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. राजन सिंह ने बताया कि मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि धमाका स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह साढ़े सात बजे हुआ. बम मस्जिद के पास खड़ी एक साइकिल पर रखा गया था. धमाके में इस साइकिल के अलावा कई वाहनों को नुक़सान पहुँचा है. राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. इस साल मई में भी राजधानी गुवाहाटी में एक भीषण बम धमाका हुआ था, जिसमें सात लोग मारे गए थे. अभी तक उल्फ़ा ने बम हमलों में हिंदी भाषियों को ही निशाना बनाया है जिसमें अब तक 110 हिंदीभाषी मारे जा चुके हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले में समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाया गया है. पिछले दिनों असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता रशीदुल हक़ ने कहा था कि राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए स्वायत्त परिषद का गठन किया जाए. लेकिन पार्टी के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने इस मांग को रशीदुल हक़ की व्यक्तिगत राय बताकर इससे किनारा कर लिया था. उल्फ़ा ने बदरुद्दीन अजमल को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे असम के सामाजिक ढांचे के साथ इस तरह खिलवाड़ न करे. उल्फ़ा की इस चेतावनी के बाद ही ये बम विस्फोट हुआ है. पिछले दिनों गुवाहाटी के पास हाजो में भी बम विस्फोट हुए थे जिसमें दो मुसलमानों की मौत हो गई थी. सरकार ने हाजो में हुए हमले के लिए भी उल्फ़ा को जिम्मेदार ठहराया था. उल्फ़ा ने न तो इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी और न ही इंकार किया था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल हुए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गुवाहाटी में पिछले दो महीनों के दौरान छह बम विस्फोट हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में बम विस्फोट, सात मारे गए26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम के हिंदी भाषियों की पीड़ा24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में विस्फोट, 13 लोग घायल21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में तीन और हिंदीभाषियों की हत्या16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में बम विस्फोट, 15 घायल04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम की हज़ारों लापता महिलाओं की कहानी11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम में आठ अलगाववादी मारे गए10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||