BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अगस्त, 2007 को 05:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कड़ी सुरक्षा के बीच असम में धमाके
सुरक्षा
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा के बावजूद भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में चार धमाके हुए हैं. इन धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ है.

असम के पुलिस प्रमुख आरएन माथुर ने इन धमाकों के लिए अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है जिसने स्वतंत्रता दिवस समारोहों के बहिष्कार की घोषणा की है.

दो धमाके बोगाईंगाँव ज़िले में हुए और दो विस्फोट बांग्लादेश से सटे दो ज़िलों में हुए.

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए भाषण में अल्फ़ा से बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया.

कड़ी सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र भारत के संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए है.

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ शहर के प्रत्येक संवेदनशील स्थान को अपने घेरे में ले लिया है.

दिल्ली से सटने वाले राज्यों की सीमा पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.

लाल क़िले के अलावा संसद भवन, इंडिया गेट, प्रमुख बाज़ारों और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

दिल्ली के विशेष पुलिस उपायुक्त एस बी देओल ने सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियाँ तैनात की गईं हैं जो पिछले वर्ष के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा है.

किसी भी चरमपंथी हमले से निपटने के लिए कश्मीर में अर्धसैनिक बल विशेष एहतियात बरत रहे हैं. बख्शी स्टेडियम पर विशेष चौकसी की जा रही है.

इसी तरह असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

असम में स्वतंत्रता दिवस के आस-पास अलगाववादी संगठन अल्फ़ा ने पहले भी हमले किए हैं. इसे देखते हुए अतिरिक्त गश्ती दल बनाए गए हैं.

तिरंगा'असाधारण लोकतंत्र'
अचिन वनायक प्रस्तुत कर रहे हैं भारतीय लोकतंत्र का अब तक का लेखा-जोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने मनमोहन सिंह से बात की
14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन वीरों को मरणोपरांत अशोक चक्र
14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
रिहा किए गए 72 पाकिस्तानी बंधक
13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>