|
उपचुनावों में दो सीटों पर बसपा को जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना के बाद दो सीटों पर बसपा और एक पर सपा प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं. पिछले दिनों राज्य की तीन विधानसभा सीटों गुन्नौर, फ़र्रुखाबाद और स्वार-टांडा के लिए उपचुनाव हुए थे. ग़ौरतलब है कि तीनों सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं. गुन्नौर से सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव की जीत हुई है जबकि स्वार-टांडा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी काज़िम अली ख़ान को जीत हासिल हुई है. फ़र्रुखाबाद से बसपा प्रत्याशी अनंत कुमार मिश्र उर्फ़ अंतु मिश्र ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजय सिंह को 15000 मतों के अंतर से हरा दिया है. बदायुं ज़िले की गुन्नौर विधानसभा सीट पर इसी वर्ष मई में हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जीते थे पर उन्होंने भरथना से जीत हासिल करने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. बदायुं ज़िले में सपा की झोली में आई यह अकेली विधानसभा सीट थी जिसपर उपचुनाव में भी सपा ने अपनी जीत कायम रखी है और सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बसपा प्रत्याशी दीपक यादव को हरा दिया है. राजनीतिक उधेड़बुन पिछले चुनाव के विपरीत इन उपचुनावों में तीन में से दो सीटें बसपा की झोली में आ गई हैं.
रामपुर की स्वार-टांडा सीट से पहले सपा के काज़िम अली ख़ान जीतकर आए थे पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी कूटनीति के चलते उन्हें बसपा में शामिल कर लिया और वो बसपा के टिकट पर यह उप चुनाव जीत हए हैं. काज़िम ख़ान पुराने बसपाई रहे हैं पर पिछले चुनाव में सपा में शामिल हो गए थे. हालांकि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खाँ से उनकी जुगलबंदी नहीं बैठी और उन्होंने वापस बसपा का दामन थाम लिया है. काज़िम ख़ान ने इस उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को लगभग 49000 वोटों से पराजित किया है. पर सबसे रोचक चुनाव रहा फ़र्रुखाबाद का. वहाँ से सपा के टिकट पर पिछला चुनाव जीते विजय सिंह ने राज्य में मायावती सरकार बनने के बाद बसपा की सदस्यता ले ली. विजय सिंह एक गंभीर अपराध में अदालत से सज़ा पा चुके हैं और पुलिस रिकार्ड में उनका मज़बूत आपराधिक इतिहास दर्ज है. विजय सिंह राजनीतिक संरक्षण के लिए बसपा में आए तो पर उन्हें बसपा प्रमुख ने बाद में पार्टी ने निकाल दिया और उनकी जगह मायावती मंत्रिमंडल के सदस्य सतीश चंद्र मिश्र के क़रीबी अनंत कुमार मिश्र को टिकट दे दिया गया. पर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख सलमान खुर्शीद ने अपने गृह जनपद के इस चुनाव में ख़ासी दिलचस्पी दिखाई और विजय सिंह को कांग्रेस से टिकट देकर पार्टी के लोगों को भी चौंका दिया. इसपर राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक सभाओं में सलमान खुर्शीद की निंदा और आलोचना भी की थी. कांग्रेस के लिए अच्छा यह रहा कि उनका प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा जबकि सपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. |
इससे जुड़ी ख़बरें खंडूरी ने विधानसभा उपचुनाव जीता02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस क़ानून-व्यवस्था के लिए 'अनोखी' पहल22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नए निज़ाम के दरबार में पुराने दरबारी25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के भाषण पर सपा का एतराज़21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस नहीं चला राहुल के रोडशो का जादू11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस लंबी पारी खेलने आया हूँ : राहुल गांधी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'कोई विधायक आएगा तो स्वागत है'13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||