|
खंडूरी ने विधानसभा उपचुनाव जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूरी ने धूमाकोट विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराया. धूमकोट सीट के लिए उपचुनाव 29 अगस्त को हुआ था. रविवार को हुई मतगणना में खंडूरी ने 14 हज़ार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. भुवन चंद्र खंडूरी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था. खंडूरी ने मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय वह पौड़ी क्षेत्र से लोकसभा सदस्य थे. बाद में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था. बहुमत हैरानी की बात ये रही कि कांग्रेस विधायक लेफ़्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) टीपीएस रावत ने खंडूरी के लिए अपनी सीट खाली की. वे धूमाकोट से दो बार विधायक रहे हैं. फरवरी में हुए चुनाव में राज्य विधानसभा की 70 सीटों में से 69 पर हुए चुनाव में भाजपा को 34 सीटें मिलीं थी जो बहुमत से एक कम थी. बाद में विश्वास मत के दौरान खंडूरी के पक्ष में 39 मत पड़े. उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के तीन और इतने ही निर्दलीय विधायकों ने विश्वास मत के समर्थन में मतदान किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें खंडूरी सरकार को विश्वास मत मिला14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस खंडूरी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस खंडूरी को सरकार बनाने का न्योता02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'मैं विधानसभा में बहुमत साबित कर दूँगा'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा नेता खंडूरी ने दावा पेश किया01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब-बादल, मणिपुर-इबोबी, उत्तराखंड-?28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब, उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बिहार, उत्तराखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||